ऋषिकेश :गौहरी माफ़ी में प्रेम चंद अग्रवाल ने बाढ़ सुरक्षा एवं सिंचाई नहरों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया, चुनाव में दुष्प्रचार करने वालों पर बोला हमला

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : ग्राम पंचायत गौहरी माफी में बाढ़ सुरक्षा एवं सिंचाई नहरों के निर्माण कार्यों का शुभारंभ कराने पर ग्रामवासियों ने कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर स्थानीय विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने समस्त ग्रामीणों का आभार जताया और चुनाव में दुष्प्रचार करने वालों पर हमला बोला।

गौहरीमाफी के हाईस्कूल में आयोजित सम्मान समारोह में अग्रवाल ने कहा कि जब कोई उनका सम्मान करता है तो उन्हें इस बात का एहसास होता है कि उन्हें ओर जिम्मेदारी के साथ आगे विकास कार्य करने है। कहा कि उनके द्वारा विकास कार्य किए गए, तभी जनता ने उन्हें अपना आशीर्वाद दिया और वह तीन बार का रिकॉर्ड तोड़कर भारी मतों से चुनाव जीतकर आए। दुष्प्रचार करने वालों पर स्थानीय विधायक ने तीखा प्रहार किया। कहा कि विपक्षी दुष्प्रचार में व्यस्त रहे और वह विकास कार्यों को करने में तल्लीन रहे। उन्होंने जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दुष्प्रचार करने वालों को जनता ने उन्हें वोट देकर जवाब दिया है। अग्रवाल ने कहा कि अब जनता को बाढ़ की समस्या से गुजरना नहीं पड़ेगा। जनता की गंभीर समस्या को जानते हुए उनके द्वारा स्वीकृत नौ करोड़ 68 लाख रूपये की धनराशि से सौंग नदी के दांये तट पर स्थित ग्राम गौहरीमाफी में बाढ़ सुरक्षा कार्य आरंभ होने जा रहा है।

ALSO READ:  CM पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को उत्तराखण्ड मंडपम, प्रयागराज, में आयोजित भजन संध्या सम्मिलित होकर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं से भेंट की

अग्रवाल ने बताया कि इसमें एक किलोमीटर तक तीन मीटर ऊंची दीवार का निर्माण होगा। बताया कि जहां से बाढ़ का पानी प्रवेश करता है, उस स्थान पर साढ़े चार मीटर ऊंची दीवार का निर्माण दो माह के भीतर बनकर तैयार हो जाएगा। इसी तरह एक करोड़ 32 लाख रूपये की धनराशि से गौहरीमाफी में नहरों, पुरानी शाखा गूलों का पुनरूद्धार और नयी पक्की गूलों का निर्माण कार्य इस मानसून से पूर्व बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने सत्यनारायण मंदिर से गौहरीमाफी तक सड़क निर्माण जल्द कराने का भरोसा दिया। इस दौरान अग्रवाल ने मौके पर मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य में गुणवत्ता से कोई समझौता न करने को कहा।

ALSO READ:  उत्तराखंड: राष्ट्रीय खेलों की अहम व्यवस्थाओं को संभाल रहीं 1053 महिला वॉलंटियर

इस मौके पर ग्राम प्रधान गौहरीमाफी रोहित नौटियाल, श्यामपुर मंडल अध्यक्ष गणेश रावत, चंदन सिंह रावत, ग्राम प्रधान रायवाला सागर गिरी, रमेश कंडारी, सुरेंद्र रावत, दिनेश रावत, भगवती सेमवाल, उप प्रधान गौहरीमाफी रेखा पोखरियाल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई केके तिवारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई डीसी उनियाल, सहायक अभियंता अनुभव नौटियाल, निर्मला नौटियाल, दर्शनी देवी, रजनी उनियाल, निर्मला रावत सहित भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश जुगलान ने किया।

Related Articles

हिन्दी English