ऋषिकेश : पुरानी चुंगी के सामने अज्ञात महिला का शव गंगा नदी में बहते मिला, जल पुलिस ने निकाला बाहर, किया पुलिस के सुपुर्द

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : एक अज्ञात महिला का शव गंगा नदी में बहता मिला आज.जिसकी उम्र लगभग 45-50  साल के बीच बतायी जा रही है. त्रिवणी घाट के आगे से बहता हुआ शव पर गंगा नदी में किसी की नजर पड़ी उसके बाद जल पुलिस ने महिला के शव को निकाला.

कंट्रोल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की एक महिला का शव गंगा नदी में बह कर बैराज की तरफ बह रहा है, जिस पर उपनिरीक्षक जगत सिंह द्वारा तुरंत जल पुलिस को सूचित किया गया एवं जल पुलिस एवं स्थानीय लोगों की मदद से 72 सीढ़ी से थोड़ा आगे पुरानी चुंगी के पास गंगा नदी में बहती महिला को गंगा नदी से बाहर निकाल कर 108 के माध्यम से राजकीय अस्पताल (सरकारी हॉस्पिटल) भिजवाया गया है. जहाँ तक अज्ञात महिला की हुलिया की बात करें तो ऑरेंज रंग का ब्लाउज एवं हरा रंग का पेटिकोट पहना हुआ है, रंग गोरा है एवं गले में मंगलसूत्र है…पुलिस ने अपील की है यदि सम्बंधित महिला के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो सूचित करें. वहीँ, घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह के साथ जल पुलिस से हरीश गुंसाई, महावीर नेगी, रवि वालिया, पंकज जखमोला रहे मौजूद.

Related Articles

हिन्दी English