ऋषिकेश : निरंतर 65 वर्षों से प्रकाशित धार्मिक मासिक पत्रिका गीता संदेश के 65 वें वर्ष के विशेषांक “ब्रह्मचर्य व्रत एवं नियम” का विमोचन हुआ
ऋषिकेश : वैदिक फाउंडेशन हिमालया के संयुक्त तत्वाधान में आज महामंडलेश्वर ब्रह्मलीन स्वामी व्यासानंद जी महाराज द्वारा संस्थापित श्री गीता आश्रम (स्वर्ग आश्रम) से निरंतर 65 वर्षों से प्रकाशित धार्मिक मासिक पत्रिका गीता संदेश के 65 में वर्ष के विशेषांक ब्रह्मचर्य व्रत एवं नियम का विमोचन आज वैदिक फाउंडेशन हिमालय योगालय आश्रम मैं भारत माता मंदिर हरिद्वार के श्री महंत पंचायती निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरि जी महाराज के कर कमलों के द्वारा पुस्तिका का विमोचन किया गया. इस अवसर पर महंत रवि प्रपन्नाचार्य जी के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में पत्रिका के संपादक भानु मित्र शर्मा स्वामी शंकर तिलक महाराज संस्थापक वैदिक फाउंडेशन हिमालया के प्रतिनिधि के रूप में आरती चैतन्य, ऊमाया चैतन्य, महामंडलेश्वर दयाराम दास महाराज, महामंडलेश्वर ईश्वर दास महाराज, रमाकांत भारद्वाज ,अभिषेक शर्मा, ओंकार नेगी, पंडित प्रवीण शर्मा, संत महावीर दास, महंत प्रमोद दास आदि लोग उपस्थित रहे. इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी ललित आनंद गिरि जी ने कहा कि श्री गीता आश्रम द्वारा पूज्य गुरुदेव स्वामी व्यासानंद महाराज के संकल्पों को गीता संदेश के माध्यम से पूर्ण किया जा रहा है गीता संदेश का यह विशेषांक धार्मिक सामाजिक सरोकार रखने वाले के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा.
मंहत रवि प्रपन्नाचार्य ने कहा आज के परिवेश में जहां युवा नशे की और ज्यादा जागरूक हो रहा है वही नशा मुक्ति के लिए संत समाज इस पुस्तिका के माध्यम से लोगों के घर घर जाकर युवाओं को जागरूक करेगा साथ ही सनातन धर्म की गजा को आगे बढ़ाने के लिए यह पुस्तिका कारगर साबित होगी आज ब्रह्मलीन स्वामी व्यासानंद जी महाराज को याद करते हुए उनके बताए हुए मार्ग में चलकर आज समस्त युवा वर्ग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है साथ ही उनके बताए हुए मार्ग में चलकर सनातन धर्म की ध्वजा को आगे बढ़ा रहा है.