ऋषिकेश : “जलभराव और सड़क टूटी” मिली तो महापौर ने अधिकारियों की लगाई क्लास…दिए त्वरित कारवाई के निर्देश (वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश-महापौर अनिता ममगाई शनिवार को एक्शन में दिखी। उन्होंंने ताबड़तोड़ दो जगहों पर जल भराव एवं खस्ताहाल सड़क का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।इस दौरान मेयर ने अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई। शनिवार को उमस भरे मौसम के बीच नगर निगम महापौर ने सफाई व्यवस्था, सड़क और हरिद्वार रोड़ स्थित पुरानी चुंगी पर जलभराव की स्थिति का लिया जायजा लिया। मौके पर उन्होंने अभियंताओं को तलब कर निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया। इसके अलावा मेयर ने पुरानी चुंगी के नाले तथा इससे प्रभावित एस बी एम काम्प्लेक्स के इर्दगिर्द क्षेत्र में जलभराव की स्थिति परखी।उन्होंने बताया कि एन एच द्वारा बनाये गये नाले का लेवल सही ना होने की वजह से समस्या गहराई है जिसके लिए आवश्यक कारवाई के मुक्म्मल इंतजाम करने के निर्देश दिए गये हैं।

ALSO READ:  रुद्रपुर नगर निगम वार्ड प्रत्याशी लिस्ट भाजपा की देखिये

वीडियो में देखिये——>>>>>>>>>>>>

इसके अलावा सम्बधित विभागों को बैठक आहुत कर समस्या के स्थाई समाधान के लिए भी निर्देशित किया गया है। इससे पूर्व लोगों की शिकायत का संज्ञान लेकर पुराने रेलवे स्टेशन की खस्ताहाल सड़क का जायेजा लेने पहुंची महापौर ने बिना समय गवाये रेलवे विभाग के अधिकारियों को मौके पर तलब कर लिया। महापौर द्वारा गड्डेनुमा सड़क के बाबत पूछे जाने पर अधिकारियों द्वारा बताया गया की तकरीबन 6 माह पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था।अधिकारियों की बातों से असंतुष्ट मेयर ने उन्हें स्पष्ट लहजे में कहा कि सड़क की बदतर हालत साफ इशारा कर रही है कि यह निर्माण के एक पखवाड़े में ही उधड़नी शुरू हो गई होगी। उन्होंने अधिकारियों को बताया यह मार्ग ना सिर्फ तहसील एवं तमाम विभागों की और जाने वाला मुख्य मार्ग है बल्कि देहरादून सहित इंदिरा नगर कॉलोनी जाने वाले हजारों लोग भी यही से रोज गुजरते हैं। इस मार्ग की खस्ताहाल सड़क हादसों को न्यौता दे रही है। उन्होंने तत्काल प्रभाव से चार घंटे के भीतर सड़क के निर्माण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

ALSO READ:  भाजपा की नगर पालिका व नगर पंचायत के वार्ड प्रत्याशियों की लिस्ट जारी हुई

मौके पर सहायक नगर आयुक्त आनंद मिश्रवान, अधिशासी अभियंता जल संस्थान हरीश बंसल,रेलवे से जेई दीपक शर्मा,जेई तरुण लखेड़ा,सतवीर तोमर, पवन शर्मा, मनीष बनवाल, विजय बडोनी, राजकुमारी जुगलान, संजय बर्मा, असरफी रनावत, राजू नरशिम्भा,धीरेंद्र कुमार, अश्वनी गुप्ता,सफाई निरीक्षक धीरेंद्र सेमवाल, अभिषेक मल्होत्रा, सुभाष सेमवाल आदि मोजूद रहे।

Related Articles

हिन्दी English