ऋषिकेश : नगर निगम को अपेक्षित बजट नहीं मिला तो कांग्रेस पार्षद व् कार्यकर्ता आक्रोशित…बैठे धरने पर निगम प्रांगण में की नारेबाजी

Ad Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : कहते हैं ‘राजनीती’ जब शहर के विकास को प्रभावित करने लगे तो समझो उस शहर का फिर भगवान् ही मालिक है. राजनीती शहर के आम लोगों के विकास के लिए की जाती है लेकिन…यहाँ तो…खैर

नगर निगम को बजट अपेक्षित न मिलने के बाद राजनीती जोरों पर है. शनिवार को कांग्रेस पार्षद धरने पर बैठ गए नगर निगम प्रांगण में. नगर निगम ऋषिकेश को अपेक्षित बजट न मिलने के विरोध में कांग्रेस पार्षद व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के सामूहिक नेतृत्व में नगर निगम परिसर में सांकेतिक धरना दिया.वहीँ उन्होंने सुनवाई ना होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

ALSO READ:  देहरादून में MOD यानी माल ऑफ़ देहरादून के छत पर तांडव कार और मोटर साइकिल का, पुलिस ने लिया फिर एक्शन, जानें मामला

इस अवसर पर पार्षद राकेश मियां, राधा रमोला, जगत सिंह नेगी, विजयलक्ष्मी, AICC सदस्य जयेंद्र रमोला, प्रदेश सचिव विजय पाल सिंह रावत, मदन मोहन शर्मा, नगर अध्यक्ष विनय सारस्वत, अशोक शर्मा, अरविंद जैन, मधु मिश्रा, आदि शामिल थे.

ALSO READ:  ऋषिकेश : क्षेत्र पंचायत सदस्य के बाद कनिष्ठ प्रमुख बनी बीना जेठुडी चौहान

Related Articles

हिन्दी English