ऋषिकेश : जनता चाहेगी तो मेयर का चुनाव लडूंगा : राकेश सिंह

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राकेश सिंह पार्षद ने कहा कि आज निगम का 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो हुआ है. वहीँ इस दौरान एडवोकेट राकेश सिंह मिया उनके क्षेत्र में किये गए कार्यों  जनता के सामने प्रेस/मीडिया के माध्यम से रख रहे थे . राकेश सिंह साफ़ छवि और मिलनसार स्वाभाव के युवा नेता हैं कांग्रेस पार्टी के .

महानगर कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस पार्षद राकेश सिंह जो कांग्नेरेस के युवा तेज तर्रार नेता माने जाते हैं. उन्होंने  कहा जहां हमने अपने वार्ड क्षेत्र के विकास कार्य को गति देते हुए इंद्रमणि बडोनी  की प्रतिमा के साथ चौक निर्माण हुआ वहीं दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गौरा देवी चौक का निर्माण किया गया. इसके साथ ही यात्रियों व आम लोगों के लिए  बडोनी चौक व तहसील परिसर में हाईटेक शौचालय बनवाये साथ ही वहीं प्रगति विहार मुख्य मार्ग सिंगल रोड को  डबल रोड बनवाया और अपने वार्ड की संपतियों को नगर निगम के अभिलेखों में दर्ज करने का काम किया. इसके साथ पूरे क्षेत्र की साफ सफाई और अन्य नाली सड़क पथ प्रकाश आदि विकास कार्य पूर्ण किए, इसके अलावा हमने नगर के विकास के लिए जनहित में कई प्रस्ताव पारित किए.

ALSO READ:  खदरी श्यामपुर में घर पर रेड आबकारी ऋषिकेश टीम की, एक गिरफ्तार

जैसे शहर में पार्किंग बने, कूड़ा का पहाड़ शीघ्र हटे, आवारा जानवर गाय सांड, कुत्ते, बंदर, जो लोगो के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं लेकिन निगम की सुस्त कार्य प्रणाली धन अभाव के कारण पूर्ण नहीं हो सके साथ ही शहर की टूटी हुई सड़के की वजह शहरवासी चोटिल हो रहे हैं यह भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार का फेलियर है मैने अपने निगम के कार्यकाल में जितना भी कार्य किया वह बहुत ईमानदारी  से किया और किसी भी ठेकेदार से एक रुपए मांग नहीं की, और किसी आधिकारी कर्मचारी की एक चाय तक नहीं पी और पूरी ईमानदारी से शहर हित में काम किया अगर जनता भविष्य में कांग्रेस को मेयर बनने का मौका देगी तो निश्चित तौर पर ईमानदारी के साथ विकास कार्य करेंगे,  अभी भी हमारे वार्डों के लिए रोड कटिंग का हर घर जल नल योजना के तहत 50-50 लाख रुपए के कार्य होने हैं ताकि हमारी सड़कें  गड्ढा मुक्त हों उसे पूर्ण करवाया जायेगा, साथ ही अपने क्षेत्र वासियों व नगर निगम बोर्ड व अधिकारी कर्मचारियों का सहयोग के लिए आभार प्रकट करता हूं ।

ALSO READ:  बीजेपी के अपने विधायक ने ही खोल दी राज्य सरकार की भ्रष्टाचार की पोल- विकास नेगी

Related Articles

हिन्दी English