ऋषिकेश : अगर पीएम मोदी ने “ऑपरेशन गंगा” न चलाया होता तो शायद वतन वापसी मुमकिन न होती :जिया, मेयर ने किया घर वापसी पर स्वागत  

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : भारत सरकार के ऑपरेशन गंगा ने योग नगरी ऋषिकेश की एक और छात्रा सोमेश्वर नगर निवासी जिया बलूनी की युद्धग्रस्त यूक्रेन से सकुशल वतन वापसी करवा दी है।यूक्रेन में रहकर एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही जिया वृहस्पतिवार को अपने घर लौट आई।होली पर्व के मौके पर लौटी जिया के सुरक्षित आगमन पर परिजनों सहित नगर की प्रथम नागरिक मेयर अनिता ममगाई ने जोरदार स्वागत किया।इस मौके पर मेयर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत वैश्विक राजनायिक संबंधों की वजह से रूस-यूक्रेन युद्व के बीच भारतीय छात्र -छात्राओं की सुरक्षित देश वापसी संभव हो पायी है। वृहस्पतिवार को खुशियों और उल्लास के पर्व होली के मौके ने बलूनी परिवार की खुशियों को आज दूना कर दिया। परिवार की रोनक जिया आज सोमेश्वर नगर स्थित घर पर पहुंची तो उसके स्वागत के लिए घर के बाहर लोगों की भारी भीड़ पहले से ही मोजूद थी।परिवार के सदस्यों ने उसकी आरती उतारी तो वहीं नगर निगम महापौर ने भी उसका बेहद गर्मजोशी से स्वागत किया।परिजनों ने बेटी की सकुशल वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। छात्रा जिया ने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की वतन वापसी के लिए सरकारी प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी ने ऑपरेशन गंगा न चलाया होता तो शायद वतन वापसी मुमकिन न होती।उसने कहा कि हम सही समय पर देश वापस आ गए हैं। जिया के मुताबिक युद्ध के चलते यूक्रेन में हालात बेहद खराब हैं।आपको बता दें ऋषिकेश में भाजपा की बरिष्ठ नेता सरोज डिमरी की भतीजी है जिया बलूनी.

ALSO READ:  बीजेपी से बगावत कर नामांकन वापस लेने पर सम्मानित किया गया, अजीत गोल्डी ने भी नाम वापस लिया

इस दौरान जगदीश प्रसाद बलूनी, शिव प्रसाद भट्ट, राकेश चंद्र बलूनी, संजीव बलूनी, संदीप शास्त्री, विवेक गोस्वामी, विपिन पंत, यशवंत रावत, रोमा सहगल,रेखा सजवाण, अशरफी रणावत,राजेश गौत्तम,रिंकी राणा,राजीव गुप्ता,कमला गुनसोला, विजय जुगलान,प्रकान्त कुमार,अक्षय खैरवाल, विजय लक्ष्मी भट्ट,ओम ठाकुर, विजय बिष्ट, अमन भट्ट, सुनीता बिष्ट, सरस्वती देवी, कविता, मंजू जाटव,विनोद कुमार, राजेश कोठियाल, कुलदीप टण्डन,चरनजीत काचु, धीरेंद्र भंडारी, महेंद्र वर्मा, रंजन अंथवाल, संजय ध्यानी,रमेश अरोड़ा, अमरीक सिंह, गुड्डी कलुरा, मीना रावत,कमलेश जैन, सरिता बिष्ट, सुनीता देवी, राजेश्वरी देवी, विमला देवी, गीता, अजय कालरा, विनोद कुमार, ज्योति सरकार उपस्थित रहे।

Related Articles

हिन्दी English