ऋषिकेश : IDPL केंद्रीय विद्यालय का मामला पहुंचा राज्य महिला आयोग तक

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : IDPL केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में दाखिला बंद होने होने भूमि उपलब्ध /ट्रान्सफर नहीं होने के मामला राज्य महिला आयोग के पास भी पहुँच गया है. इसी कड़ी में मीरा  नगर की पूर्व पार्षद सुंदरी कंडवाल के नेतृत्व में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल के पास एक प्रतिनिधमंडल पहुंचा. . उन्हूने  ज्ञापन सौंप कर इस मामले में जो भी हो सकता उचित कार्रवाई  करने का आग्रह किया है. विद्यालय में 500 के लगभग छात्राएं भी शिक्षा ग्रहण करती हैं. ऐसे में उनकी शिक्षा भी  प्रभावित हो सकती हैं. क्यूंकि विद्यालय की  भूमि ट्रान्सफर नहीं हुई तो आने वाले समय में विद्यालय बंद भी हो सकता है, ऐसा कहना है सुंदरी कंडवाल का. हम इसलिए यहाँ आये. हमें कैसे न कैसे विद्यालय को बचाना है. यह हम  सब की जिम्मेदारी है. इससे पहले  हम तहसील में जाकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम भेज चुके हैं. फिर हरिद्वार सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत को भी ऑनलाइन अर्जी भेज चुके हैं. ताकि वे भी केन्द्रीय स्तर पर प्रयास कर सकें. उसके अलावा लम्बे समय पूर्व मुख्यमंत्रियों, वन मंत्री, अधिकारी, समेत कई जगह गुहार लगा चुके हैं. लेकन हुआ कुछ नहीं सभी ने कोरा आश्वासन देकर लौटा दिया.  आपको बता दें, पहली कक्षा में इस बार दाखिला बंद कर दिया है. भूमि ट्रान्सफर नहीं हुई है. IDPL की भूमि वन विभाग के पास है. विद्यालय को खाली कराने को लेकर  कई नोटिस भी पहले  मिल चुके हैं. ऐसे में बताया जा रहा है केन्द्रीय कार्यालय (केवी) से आदेश आया है पहली कक्षा में दाखिला बंद कर दिया जाए. आने वाले समय में भूमि ट्रान्सफर नहीं हुई तो धीरे धीरे विद्यालय बंद होने की आशंका जताई जा रही है.

Related Articles

हिन्दी English