ऋषिकेश : IDPL इलाके में लूट करने वाले बिहार निवासी अभियुक्त को हरिद्वार से किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -
ऋषिकेश : घटना कुछ इस तरह से थी,  दिनांक 12.03. 25 को थाना ऋषिकेश पर वादी अशोक कुमार पुत्र  ललन प्रजापति निवासी ग्राम माली मोहम्मद गंज पलामू झारखंड  ने हाजिर थाना आकर तहरीर दी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियो द्वारा आईडीपीएल ऋषिकेश मे मेरा मोवाइल फोन व 5000/रू0 छीन कर भाग गये है ।  तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक के हस्वादेश तत्काल थाना ऋषिकेश पर मु0अ0स0 199 /2025 धारा 309(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया जिसकी सूचना उच्चाधिकारीगणो को प्रेषित की गयी ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही –
पुलिस वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद देहरादून  द्वारा अज्ञात अभियुक्तो को तत्काल गिफ्तारी के लिये आदेशित किया गया था। आदेश के अनुपालन में  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण   के कुशल निर्देशन में व  क्षेत्राधिकारी ऋषिकेश  के निकट पर्यवेक्षण में  प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश द्वारा आवश्यक दिशा निर्देशों के अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु  पुलिस टीम गठित की गयी । गठित पुलिस टीम द्वारा तत्काल व लगातार सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर दि0 01.09.23 को मुखबिर की सूचना पर  अभियुक्त अरूण महतो पुत्र  उपिन्द्र महतो निवासी ग्राम पानापुर नियर सुधा दुग्ध की डेयरी थाना ओराई जनपद मुजफ्फरपुर विहार उम्र – 40 वर्ष मय लूटा गया फोन सैमसंग ग्लैक्सी एफ-15 व 23000/ रू0 के पंतद्वीप पार्किग हरिद्वार से 20.15 बजे गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियोग मे धारा 317(2)/3/5 बीएनएस की बढौत्तरी कर अभियुक्त को आज समय से  न्यायालय पेश किया गया है । ऋषिकेश पुलिस का अपराधियो की धरपकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा ।*
अभियुक्त का नाम-पता-
अरूण महतो पुत्र  उपिन्द्र महतो निवासी ग्राम पानापुर नियर सुधा दुग्ध की डेयरी थाना ओराई जनपद मुजफ्फरपुर विहार उम्र – 40 वर्ष
बरामदगी विवरण
(1)- अभियुक्त द्वारा लूटा गया सैमसंग ग्लैक्सी एफ-15 का फोन व 23000/ रू0 ।
पुलिस टीम-
 01-उ0नि0 विनय शर्मा 
 02- कानि0 1466 सुमित चौधरी
 03-  कानि0 697 रूपेश कुमार

Related Articles

हिन्दी English