ऋषिकेश : एम्स में कार्यरत ‘हॉस्पिटल सहायकों’ को निकाला, आक्रोशित कर्मचारियों का प्रदर्शन, पुलिस और स्थानीय नेता भी पहुंचे मौके पर

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : एम्स में आज प्रशासनिक कार्यालय HA यानी हॉस्पिटल सहायक के पदों पर काम करने वाले 98 लोगों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. कारण, उनको चंडीगढ़ की कम्पनी ने रखा था और आज निकालने का नोटिस दे दिया है. परेशान सभी HA ने धरना दे दिया. धरने के कारण स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई थी लेकिन नियंत्रण में है. वहीँ इस दौरान पुलिस भी काफी संख्या में पहुंची.साथ स्थानीय उजपा नेता कनक धनाई, कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला और आम आदमी पार्टी नेता डॉक्टर राजे सिंह नेगी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी इस तरफ से कर्मियों को निकाले जाने का विरोध किया है. साथ ही सवाल उठाये रोजगार देने के बजाये रोजगार छीन रही है सरकार. कर्मियों के समर्थन में वे भी दिखाई दिए.

ऋषिकेश आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स द्वारा 98 हॉस्पिटल अटेंडेंट सहायक को नौकरी से निकाले जाने के दिए गए नोटिस के बाद तमाम कर्मचारियों ने एम्स के एक गेट को तोड़कर अंदर घुस मेडिकल अधीक्षक कार्यालय के बाहर धरना देना शुरू कर दिया है । जिससे स्थानीय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए । शनिवार की सुबह से एम्स में दिए गए धरने के बाद सूचना पर पहुंची ऋषिकेश तहसीलदार डॉ. अमृता शर्मा मौके पर एम्स प्रशासन से इस संबंध में बातचीत कर समस्या का तत्काल समाधान किये जाने के लिए निर्देशित किया ।धरना देने वाले कर्मचारियों का कहना है कि चर्डीगढ़ की टीडीएस कंपनी के माध्यम से मई 2021 में हमने एम्स में जॉइनिंग की थी इस दौरान हमसे 11 महीने के कांटेक्ट फार्म पर भी साइन कराए गए थे। लेकिन जब वह 8 जनवरी की सुबह 8:00 बजे मीटिंग के लिए बुलावे पर यहां पहुंचे तो कंपनी के मैनेजर ओम प्रकाश ने उन्हें नौकरी से बिना नोटिस दिये बाहर कर दिया।विरोध में HA जो थे सभी ने काम छोड़ कर बाहर आ गए. कर्मियों का कहना था इस तरफ से निकलना ठीक नहीं है. जबकि अधिकांश कर्मचारियों का कार्यकाल अभी 6 महीने भी नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि इस एम्स में नौकरी करते हुए कुछ लोगों क 2 वर्ष हो चुके हैं कुछ लोग दो तीन महीने पहले ही लगे हैं। उन्हें पगार के रूप में तनख्वाह दी जा रही थी उसमें भी 15 सौ रुपए टीडीएस के नाम पर काटे जा रहे थे। तमाम कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि जब तक उन्हें कोई नौकरी नहीं दी जाएगी तो वह अपना आंदोलन जारी रखेंगे। कुल मिलाकर एम्स में कर्मचारियों द्वारा दिए जा रहे धरने के कारण स्थिति तनावपूर्ण परंतु नियंत्रण में बनी है जबकि पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। मौके काफी संख्या में पुलिस बल भी पहुँच गया है .वहीँ स्थानीय नेता कनक धनाई, जयेन्द्र रमोला और डॉक्टर राजे सिंह नेगी भी पहुंचे हैं. प्रबंधन, कंपनी और कर्मियों के बीच वार्ता जारी है. लेकिन एक बात है रोजगार किसी का छिनता है तो एक नहीं बल्कि उससे कई लोग प्रभावित होते हैं. कई परिवार की रोटी चलती है.

Related Articles

हिन्दी English