ऋषिकेश : सिन्धी बिरादरी द्वारा होली मिलन सांस्कृतिक संध्या का हुआ आयोजन, फूलों की होली ने किया मंत्रमुग्ध

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आज ऋषिकेश में तिलक मार्ग स्थित मेड कैफ़े में सिन्धी बिरादरी द्वारा होली मिलन सांस्कृतिक संध्या मनाई गई। कार्यक्रम में बिरादरी के तीनों अंगों सिन्धी बिरादरी, सिन्धी लेडीज़ क्लब् व सिन्धी यूथ क्लब ने भाग लिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ऋषिकेश से लगातार चौथी बार निर्वाचित विधायक प्रेमचंद अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। कार्यक्रम में बिरादरी के बच्चों ने नृत्य व गायन,तथा हास्य व्यंग्य छन्द प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि का बिरादरी द्वारा सम्मान किया गया,औऱ उनके नए कार्यकाल के लिये शुभ कामनायें देते हुए विघ्नहर्ता गणेश जी की प्रतिमा भेंट की।

ALSO READ:  ऋषिकेश : शिवपुरी में राष्ट्रीय खेल के तहत पहली बार "बीच कबड्डी" प्रतियोगिता हो रही है गंगा किनारे

कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली खेली गयी।कार्यक्रम में सर्व प्रेम चंदानी,केके इदनानी,विजय छाबड़ा, राजेश चिचड़ा,अनिल अरोड़ा, बिहारी अरोड़ा, सुरेन्द्र पाहवा,हीरालाल छाबड़ा, चंद्र मोहन नारंग,नारायण दास कुंदनानी भावना सिन्धी,मायाचंदानी, उषा छाबड़ा, अंजू पाहवा,अर्चना पाहवा,डॉ सीमा टेक चाँदनी ,किरण कुकरेजा, रेनु नारंग, पंकज चंदानी,नीरज कुकरेजा,गौरव कुकरानी,आवेश आडवानी,विनय आडवानी,कोशल मल्ल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

हिन्दी English