ऋषिकेश : 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारी,फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगी बूस्टर खुराक

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : किशोरों के वैक्सीनेशन के बाद अब बूस्टर डोज की तैयारी हो चुकी है। सोमवार से ऋषिकेश में भी सभी केंद्रों पर बूस्टर डोज उपलब्ध रहेगी और इसके मैसेज फोन पर आने भी लगे हैं।

10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मचारी, फ्रंटलाइन वर्कर और पहले से बीमार 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले बुजुर्ग तीसरी यानी बूस्टर डोज ले सकते हैं। इसके लिए आपको किसी वेबसाइट पर पंजीकरण की भी जरूरत नहीं होगी। टीकाकरण केंद्र पर पहुंचकर आप अपना मोबाइल नंबर बताएंगे और इसके साथ ही आप का पंजीकरण हो जाएगा और तीसरी खुराक भी आपको मिल जाएगी।ऋषिकेश में राजकीय चिकित्शालय यानी सरकारी हॉस्पिटल और संत निरंकारी भवन दो केंद्र बनाये गए हैं . 

हालांकि इसके लिए एक नियम है कि यदि आप की दूसरी खुराक को 9 महीने पूरे हो गए होंगे तभी आपको यह बूस्टर डोज दी जाएगी। नर्सिंग ऑफिसर राहुल सक्सेना ने बतया की हमने तैयारी पूरी कर ली है. आज हर चीज जांच परख ली है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बूस्टर डोज उसे ही मिलेगी जो दोनों डोज ले चुके हैं और दूसरे डोज से अबतक 9 महीने पूरे हो गये होंगे। इसके साथ ही जो वैक्सीन आपने दोनों डोज ली है वही आपको बूस्टर डोद दी जाएगी।जैसे यदि आपने कोविशील्ड ली है तो आपको तीसरी खुराक बूस्टर डोज के रूप में कोविशील्ड ही मिलेगी। ऋषिकेश का राजकीय चिकित्सालय इसके लिए तैयार है. वहीँ सभी केंद्र पूरी तरह से बूस्टर डोज के लिए तैयार कर लिए गए हैं।केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक कोविड टीकाकरण केंद्र के रूप में काम करने वाले निजी अस्पताल अपने कर्मचारियों (डाक्टरों व अन्य स्‍टाफ आदि) को अपने अस्पताल में ही टीका लगा सकते हैं। निजी अस्‍पताल लागत वहन करने का विकल्प चुन सकते हैं या अपने पात्र कर्मचारियों को मुफ्त में यह एहतियाती खुराक दे सकते हैं। इसके लिए वे शुल्क भी ले सकते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को एलान किया था कि हेल्थ वर्करों, फ्रंटलाइन वर्करों व सीनियर सिटिजन के लिए कोरोना वैक्सीन के तीसरे डोज को लगाए जाने की शुरुआत 10 जनवरी से होगी। कोविन पोर्टल के अनुसार जिन अग्रिम मोर्चे के कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों को दूसरी खुराक लिए हुए नौ महीने या 39 सप्ताह पूरे हो गए हैं वे इस एहतियाती खुराक के लिए पात्र होंगे।

Related Articles

हिन्दी English