ऋषिकेश : दिलों को जीत चुके हैं अब ऋषिकेश विधानसभा की सीट भी जीतेंगे : डॉ राजे सिंंह नेगी
ऋषिकेश-ऋषिकेश विधानसभा के दंगल में शहर के विकास के साथ जनता तक हर योजनाओं को पहुंचाने का वादा सभी दलो के प्रत्याशी कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी डॉ राजे सिंंह नेगी भी लगातार जनता के बीच पहुंच रहे हैं। उनके जनसम्पर्क अभियान में महिलाओं की भूमिका उनकी जीत को तय करती नजर आ रही है। मंगलवार को उन्होंने गुमानीवाला, मंशा देवी, गुज्जर प्लॉट, नंदू फार्म, सोमेश्वर नगर,गंगा नगर आदि क्षेत्रों में पहुंचकर जनता से समर्थन की अपील की। जनसम्पर्क के दौराान उन्होंने जहां युवाओं के साथ क्रिकेट खेलकर उन्हें खेल के प्रति उत्साहित किया, वहीं माता-बहनों से संपर्क कर उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।आप प्रत्याशी नेेेगी ने जनसंपर्क अभियान के दौरान नुक्कड़ सभाओं में कहा कि वो प्रचार में जहां भी गए हैं, लोगों का शानदार उत्साह देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि भाजपा अपना साठ पार का नारा बदल चुकी है।उन्होंने दावा किया की ऋषिकेश विधानसभा सीट जीतने के साथ आप 45 से ज्यादा सीट लाकर आप सरकार बनाने जा रही है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चेहरे कर्नल अजय कोठियाल ने बिना सरकार में रहते हुए भी उल्लेखनीय काम किए हैं। उन्होंने बिना सरकार से मदद लिए हजारों युवाओं को नौकरी पर लगवाने का काम किया। साथ ही साथ केदारनाथ पुनर्निर्माण का काम भी किया। इसलिए लोग कर्नल कोठियाल को सीएम की कुर्सी पर देखना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का काम भी उत्तराखंड के लोगों ने देखा है, इस कारण लोग आप को एक मौका देने के लिए तैयार हैं।