ऋषिकेश : ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरदेव कुकरेती ऋषिकेश से गंगा सागर तक 1850 किलोमीटर से अधिक साइकिल यात्रा पूरी कर लौटे

ऋषिकेश : ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरदेव कुकरेती जिन्होंने ऋषिकेश से गंगासागर तक पर्यावरण बचाओ संदेश को लेकर लगभग 1850 किलोमीटर से अधिक और कुलदीप असवाल व जन्मजय तोमर अपनी केदार–गंगोत्री साइकिल यात्रा पूरी करने पर, आज ब्लू राइडर साइकिल क्लब द्वारा उनका फूल माला पहना कर स्वागत आशीर्वाद वाटिका हरिद्वार रोड पर किया गया।
साइकिलिस्ट गुरूदेव कुकरेती ने कहा कि गंगा सागर यात्रा में 205–कोबरा बटालियन सीआरपीएफ सीओ कैलाश व सीआरपीएफ कमांडो नितिन द्वारा जगह जगह पर उनकी रहने खाने की व्यवस्था की गई जिसके लिए वह पूरे बटालियन का आभार व्यक्त करते हैं, कुलदीप असवाल ने कहा कि युवा साइकिल अपनाएं और नसे से दूर रहे, तभी हमारा समाज स्वस्थ रहेगा । ब्लू राइडर अध्यक्ष ज्योति प्रकाश शर्मा व एडवोकेट राकेश सिंह ने बताया कि ब्लू राइडर साइकिल क्लब के सदस्य गुरुदेव कुकरेती, कुलदीप असवाल, जन्मजय तोमर पर्यावरण संरक्षण की भावना को लेकर लंबी दूरी की साइकिल यात्रा पूरी कर लौटे हैं जिन्हें कई रास्तों में कई कठईयों का सामना भी करना पड़ा, हम राज्य सरकार और केंद्र सरकार से अलग साइकिल लेन का निर्माण की मांग करते हैं ताकि कम दूरी पर जाने वाले हर व्यक्ति साइकिल का इस्तेमाल करें, जिससे पर्यावरण शुद्ध होगा और सब स्वस्थ रहेंगे।
इस मौके पर ब्लू राइडर के सदस्य संजय गुप्ता, शैलेन्द्र बिष्ट, संजीव चौहान, अब्दुल रहमान, बलबीर जैसल, सुनील प्रभाकर, संजय शर्मा, यशपाल चौहान, सरदार बूटा सिंह, पंकज ब्रेजा, अजय प्रजापति, प्रकाश डोभाल, चंद्रर नेगी, अशोक नेगी, नटवर श्याम, कमलेश डंगवाल, संजीव गुप्ता, विकास अत्रि, योगेश पाल, अतुल सरीन, बब्बू डिमरी, मनोज डोबरियाल, अमन, अमित उप्पल, संजय सिंह आशु व्यास, मुकेश कृसाली, नरेन्द्र कैंतुरा, आदि उपस्थित थे ।