ऋषिकेश :आवास विकास कॉलोनी में देर रात घर के गेट पर आराम फरमा रहा था गुलदार, मचा हड़कंप, घटना CCTV में कैद

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : आवास विकास कॉलोनी में देर शाम एक गुलदार (LEOPARD) घुसने से हड़कंप मच गया. टावर वाली वाली में गुलदार एक मकान  के घर  के बहार  बैठा हुआ था.जैसे ही पड़ोसियों ने देखा हड़कंप मच गया. तुरंत अगल-बगल लोगों को फ़ोन के माध्यम से सूचना दी गयी तब भी वह वहीँ बैठा रहा. उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गयी. ऋषिकेश रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने तुरंत अपनी रात्रि टीम को भेजा मौके पर. स्थानीय निवासी रोली वर्मा ने वन विभाग को सुचना दी. तुरंत वन विभाग की टीम पहुंची मौके पर पहुँचने से पहले गुलदार वहां से चला गया. वहीँ घटना की तस्वीरें CCTV में भी कैद हुई हैं.बेख़ौफ़, गुलदार आराम से उस घर के गेट पर आराम फरमा रहा था.

ALSO READ:  उड़ान योजना को देखते हुए भूपेंद्र बसेड़ा का गीत मुख्यमंत्री आवास के सभागार में लॉन्च किया गया

लेकिन मकान मालिक दिल्ली का रहने वाला बताया जा रहा है और वह इस समय दिल्ली में है. इसलिए घर बंद पड़ा हुआ था. वहीँ वन विभाग की रात भर इलाके में गश्त जारी रही. लेकिन स्थानीय लोग एक बार फिर से खौफ में आ गए क्योँकि इस कॉलोनी में लगतार दो वर्ष से लगातार कई गुलदार दिखे हैं. साथ में स्टर्डिया कॉलोनी बंद पड़ी हुई है उसके अंदर इनका निवास बताया जा रहा है. लेकिन आज तक गुलदार कोई पकड़ नहीं पाया. स्थानीय लोग बता रहे हैं गुलदार ने वहां पर कई कुत्ते साफ़ कर दिए. अब वे कुत्ते नहीं दिखाई दे रहे  जो गलियों में दिखाई देते थे. ऐसे में आम जन को चौकस रहने की जरुरत है. कई बार गुलदार दिन दहाड़े भी दिखाई दिया है.

ALSO READ:  जिलाधिकारी टिहरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

लोगों का कहना है गुलदार स्टर्डिया कॉलोनी के अंदर रहते हैं एक नहीं कई गुलदार हैं. हालाँकि वन बिभाग भी कुछ कह पाने की स्थित में नहीं हैं कितने हैं  ? लेकिन वन बिभाग आ कर गश्त कर अपनी ड्यूटी पूरी कर लेता है. ऐसे में कभी किसी इंसान पर हमला कर दिया तो हालात गंभीर हो सकते हैं.

वहीँ मौके पर वन बिभाग की तरफ से जीतेन्द्र रावत, अनिल सिंह रावत, संजय रावत, विनोद कुमार,कमल सिंह राजपूत और सोहन सिंह रहे मौजूद

Related Articles

हिन्दी English