ऋषिकेश : नवाबवाला में दिन दहाड़े घुसा गुलदार, मचा हड़कंप, ग्रामीणों ने खदेड़ा जंगल की तरफ (वीडियो)

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : छिदेवाला इलाके में नवाबवाला इलाके में दिनदहाड़े गुलदार घुसने से हड़कंप मच गया. वहीँ ग्रामीणों गुलदार को जंगल की तरफ खदेड़ा. शोरगुल कर के गुलदार को ग्रामीणों ने जंगल की तरफ खदेड़ा.

VIDEO—देखिये—

आजकल क्षेत्र में गुलदार की आमद होने से ग्रामीण खौफ में हैं. वहीँ वन विभाग की चुनौती बढ़ गयी है. ऐसे में वन विभाग की गश्त बढ़ाने की ग्रामीण मांग कर रहे हैं. आपको बता दें नवाबवाला इलाके में राजा जी टाइगर रिजर्व जनकल का इलाका लगता है. ऐसे में वन्य जीवों की आमद यहाँ पर कभी गुलदार तो कभी हाथी कभी अन्य जानवर यहाँ पर आते रहते हैं. फसलों को भी रौंद कर चले जाते हैं.

ALSO READ:  आबकारी टीम ऋषिकेश का छापा, जाटव बस्ती और कृष्णा नगर में, एक महिला समेत दो गिरफ्तार

वहीँ इस हफ्ते बापू ग्राम, 20 बीघा, श्यामपुर, नेपाली फार्म, रायवाला, मीरा नगर, खदरी इलाके में गुलदार को देखा गया है ग्रामीणों ने. ऐसे में ग्रामीणों को भी चौकस रहने की जरुरत है. साथ ही वन विभाग की भी चुनौती बढ़ गयी है. ऐसे में वन विभाग को देखना होगा, वन्य जीव को भी खतरा न हो और आम ब्यक्ति की भी सुरक्षा जरुरी है.

ALSO READ:  आबकारी ऋषिकेश की कई अड्डों पर रेड, 4 अभियुक्त गिरफ्तार

 

Related Articles

हिन्दी English