ऋषिकेश : त्रिवेणी घाट पर भक्तों संग मां गंगा भी सुनेगी बाबा श्याम खाटू का भव्य कीर्तन रविवार को, पायें आशीर्वाद
बाबा का अलौकिक सिंगर सुंदर दरबार, श्याम रसोई, व 56 भोग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे

- त्रिवेणी घाट पर धूमधाम से मनाया जाएगा श्री खाटू श्याम जी का भब्य कीर्तन रविवार १६ जून को
- समिति द्वारा यह दूसरा कीर्तन आयोजित हो रहा है, उसके बाद भंडारा भी होगा
- श्री खाटू श्याम मंदिर न्यास कमेटी रजिस्टर्ड ऋषिकेश प्रेस वार्ता कर दी जानकारी
- निवर्वतमान महापौर अनिता ममगाईं के द्वारा कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा
ऋषिकेश : [मनोज रौतेला] श्री खाटू श्याम मंदिर न्यास कमेटी रजिस्टर्ड ऋषिकेश द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाव श्याम संकीर्तन का आयोजन त्रिवेणी घाट पर किया जा रहा है. जिसमें पावन सानिध्य श्री आशीष गोयल गुरु द्वारा ज्योति प्रचलित की जाएगी निवर्वतमान महापौर अनिता ममगाईं के द्वारा कीर्तन का शुभारंभ किया जाएगा। आपको बता दें समिति द्वारा यह आयोजन दूसरी बार शहर में किया जा रहा है. गंगा दशहरा का पावन पर्व भी है. ऐसे में चार धाम यात्रा भी जारी है. ऐसे में अधिक से अधिक लोगों तक बाबा का प्रसाद पहुंचे यही मुख्य उद्देश्य है. जतिन अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया, कोशिश हमारी है जल्द ही बाबा का ऋषिकेश शहर में मंदिर बने.
- ज्योति प्रज्वलन का समय शाम 6:30 बजे.
- भजन संध्या शाम 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक.
- भोजन प्रसाद रात्री 7:00 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगा.

शनिवार को बस अड्डा परिसर में प्रेस क्लब सभागार में प्रेस वार्ता कर समिति ने जानकारी देते हुए बताया, श्री श्याम बाबा संकीर्तन में मुख्य गायक ट्विंकल शर्मा दिल्ली से और सोनी सिस्टर दिल्ली व संजू शर्मा पागल हापुड़ से श्रद्धालुओं को अपने सुंदर-सुंदर भजनों द्वारा मंत्र मुग्ध करेंगे. इस दौरान बाबा का अलौकिक सिंगर सुंदर दरबार, श्याम रसोई, व 56 भोग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेंगे. बालाजी साउंड सिस्टम वह क्लिक मोदी द स्टोरी मेकर द्वारा लाइव प्रसारण किया जाएगा कार्यक्रम का. श्री खाटू श्याम मंदिर न्यास द्वारा संकीर्तन में आए श्रद्धालुओं को बाबा श्याम के भंडारे का भी आयोजन किया गया है. जो शाम 7:00 से प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा. यानी देर रात तक चलेगा. प्श्रीरेस वार्ता के दौरान, खाटू श्याम मंदिर न्यास रजिस्ट्रार अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गर्ग, उपाध्यक्ष दीपक प्रजापति, सचिन, जतिन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष, विनोद कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी कोमल चौधरी, गौरव गुप्ता, विशाल कक्कड़, रेखा अग्रवाल, प्रदीप धनगर, आर्यन पाल आदि लोग रहे. स्थान त्रिवेणी घाट है.