ऋषिकेश: IDPL में 50-60 बीघा जमीन खेल मैदान के लिए आवंटित करे सरकार,जल्द बरिष्ठ नेताओं के सामने रखेंगे प्रस्ताव: संजीव चौहान

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : श्यामपुर क्षेत्र से जिला सदस्य और भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी संजीव चौहान ने छिद्दरवाला में एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा खिलाड़ियों के लिए उचित खेल मैदान न होना खिलाड़ी के लिए ठीक नहीं है. संजीव चौहान पूर्व उत्तराखंड राज्य बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन रह चुके संजीव चौहान ने कहा वे जल्द ही अपने बरिष्ठ नेताओं को एक प्रस्ताव सौंपेंगे और अधिकारियों और सरकार में प्रतिनिधियों से भी मिलेंगे. मांग करेंगे IDPL में जो भूमि हैं उसमें से 50 -60 बीघा जमीन खेल के मैदान के लिए आवंटन हो. ताकि उसमें से इंडोर स्टेडियम भी बना सकें.

ALSO READ:  सोमवार को LUCC सोसाइटी के घोटाले, ठगी के खिलाफ ऋषिकेश में धरना प्रदर्शन

ऐसे में युवा खिलाड़ियों को खेलने के लिए खेल का मैदान मुहैया हो पायेगा. उन्होंने माना हमारे यहाँ खेल के मैदानों का अभाव है, जितने होने चाहिए उतने हैं नहीं. चौहान ने कहा अभी हम सरकारी स्कूल के खेल मैदानों पर निर्भर हैं. काफी युवा क्रिकेट के प्रेमी हैं या अन्य खेल खेलते हैं लेकिन आर्थिक तौर पर वह गरीब होते हैं. वे खेल नहीं पाते हैं. गरीब तबके के वे बच्चे खेल नहीं पाते हैं. ऐसे में खेल मैदान न होना उनके टेलेंट को दबा देता है. क्योँकि अपना टेलेंट सामने नहीं रख पाते या कहिये अभ्यास नहीं कर पाते अपने खेल के लिए. उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, भारतीय एथलीट हिमा दास को देखिये है जब वह मैडल लायी थी उनकी माँ झोपड़ी रहती थी,पता नहीं उन्होंने कितना संघर्ष किया होगा.लेकिन अब उनकी आर्थिक स्थित अच्छी है. मैं खुद बॉडी बिल्डिंग क्षेत्र से जुड़ा हुआ हूँ ऐसे हम चाहते हैं अधिक से अधिक बच्चे जुड़े खेल से ताकि वे नशे से भी दूर रहें और युवा देश के लिए कुछ करें. उसके लिए खेल से बढ़िया माध्यम और कुछ नही है.

Related Articles

हिन्दी English