ऋषिकेश :’सरकार हमें इस गैंग से बचा लो…’ आकाशी भैरव कॉलोनी में किया घर पर हमला, वन विभाग ने लगाया पिंजरा

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :बंदरों के उत्पात से एक घर बहुत परेशान है. मामला गुमानी वाला इलाके के रूषा फार्म के आकाशी भैरव कॉलोनी प्लांटेशन का है.यहाँ पर विनोद चौहान नाम के ब्यक्ति का घर है जो जंगल किनारे है. बंदरों का झुण्ड आता है जंगल से और इस घर पर धावा बोल देता है. घर के सामने मंदिर है उसमें बन्दर आये दिन उत्पात मचाते रहते हैं. कई दिन से बंदरों की गैंग से परेशान होने के बाद आखिर ऋषिकेश रेंज को सूचना दी गयी. पीड़ित चौहान ने वन दरोगा मनसा राम गौड़ को उन्होंने अपनी ब्यथा सुनाई. बन्दर आते हैं और कपड़ों को उठा कर ले जाते हैं साथ ही आने जाने में डराने लगते हैं. ऐसे में किसी को भी काट सकते हैं. हमें डर लगता है इलाके में.चौहान ने गुहार लगाते हुए कहा हमें इस गैंग से बचा लो सरकार…वन दरोगा ने अपने आलाधिकारी को सूचना दी. ऋषिकेश रेंज के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने तुरंत अपनी टीम को मौके पर भेजा.

ALSO READ:  देहरादून में आशा उपाध्याय, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  विपिन मैठाणी  सहित कई पूर्व पार्षद हुए भाजपा में शामिल

जिसमें कमल सिंह राजपूत, मोहित मलेथा, सुनील कर्णवाल, देवेंद्र सिंह और चीनू थे. साथ में बन्दर पकड़ने के लिए पिंजरा भी ले गए जो वहां पर स्थापित किया गया. चौहान ने त्वरित कार्रवाई करने पर वन विभाग का शुक्रिया तो कहा ही साथ ही उम्मीद जताई बन्दर एक-दो भी इस पिंजरे में फंस गए तो हो सकता है गैंग के हमले से बचाव हो सकेगा.बंदरों का आना काम हो जायेगा.

Related Articles

हिन्दी English