ऋषिकेश : राजकीय ठेकेदार महासंघ ने उत्तराखंड सरकार पर ऋषिकेश के पंजीकृत ठेकेदारों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया, दी चेतावनी
राज्य सरकार बड़े ठेकेदारों पर मेहरबानी कर रही है छोटों के पास काम नहीं है -शीशराम पोखरियाल


- राजकीय ठेकेदार महासंघ ने रखी 7 सूत्रीय मांगें, नहीं मानी गयी तो होगा अब उग्र आन्दोलन : संजय पोखरियाल
- बाहरी ठेकेदार काम कर रहे हैं स्थानीय ठेकेदारों को काम नहीं मिल रहे हैं, नीति नियति में खोट !
- ऋषिकेश प्रेस क्लब (RPC) में प्रेस वार्ता कर लगाए राज्य सरकार पर आरोप, जल्द संगठन के भी चुनाव होंगे
- स्थानीय की परिभाषा ही स्पष्ट नहीं है, कैसे लोकल ठेकेदारों को काम मिलेगा ?
- ऋषिकेश डिविजन से हुई शुरुवात, जल्द पूरे प्रदेश भर में ठेकेदार होंगे लामबंद-संजय पोखरियाल
- स्थानीय जन प्रतिनिधि की अहम भूमिका, ठेके दिलाने में…मांग की पारदर्शिता हो काम में
ऋषिकेश : राजकीय ठेकेदार महासंघ ने उत्तराखंड सरकार पर ऋषिकेश के पंजीकृत ठेकेदारों के हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने कहा कि अगर सरकार ने उनकी सात सूत्रीय मांगों का जल्द निराकरण नहीं किया तो वह उग्र आंदोलन को बाध्य होगें। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी। बुधवार को आईएसबीटी स्थित ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में राजकीय ठेकेदार महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष शीशपाल पोखरियाल ने बताया कि ठेकेदार महासंघ की मुख्य मांगें बड़ी योजनाओं को विभक्त कर छोटी योजनाओं की निविदा के माध्यम से लगाए जाने, रॉयल्टी की वसूली ठेकेदारों से नहीं लिए जाने, विभाग में पंजीकरण की प्रक्रिया को सरलीकरण करने और ‘ए’ क्लास से नीचे अवर अभियंता की बाध्यता को खत्म करने, 5 करोड़ तक की निविदा को सिंगल बिड सिस्टम से करने, ऋषिकेश के ठेकेदारों को देहरादून और हरिद्वार में काम नहीं मिलता जबकि बाहर के ठेकेदारों को ऋषिकेश में कार्य मिल जाता है इस विसंगति को दूर करने, विभाग द्वारा 2018 में जो रेट तय किए गए थे, उन्हें बढावा नहीं गया है उन्हें बढाने की मांग की। उन्होंने कहा कि राज्य योजना के अंतर्गत ग्राम सभा खदरी खड़क माफ श्यामपुर, चोपड़ा फार्म, बलजीत फॉर्म में बड़ी निविदा बड़ी करके लगाई गई है उससे छोटे ठेकेदारों पर रोजगार का असर पड़ा है। जिससे उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। आज 95 प्रतिशत ठेकेदार काम के अभाव में खाली बैठे है। उन्होंने बताया कि विभाग की मिलीभगत से लोनिवी द्वारा कुछ चुनिंदा ठेकेदारो को काम दिया जा रहा है।
महासंघ के संरक्षक संजय पोखरियाल ने कहा कि प्रदेश में सभी छोटे ठेकेदारों को वर्तमान समय में कार्य करने में कई कठिनाइयों का सामना कारना पड़ रहा है। कहा कि विभागों द्वारा टेंडर की प्रक्रिया की विज्ञप्ति भी स्थानीय समाचार पत्रों में नहीं बल्कि बाहर के समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाती है जिसकी जानकारी स्थानीय ठेकेदारों को नहीं मिलती है। उन्होंने कहा कि महासंघ का प्रतिनिधि मंडल अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर विभागीय मंत्री, सचिव और विभाग के अन्य अधिकारियों से ज्ञापन के माध्यम से कई बार मिल चुका है और अपनी मांगों के निराकरण की मांग कर चुका है मगर स्थिति जस की तस बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने उनकी इन सात सूत्रीय मांगों का निराकरण जल्द नहीं किया तो महासंघ उग्र आंदोलन को बाध्य होगा। जिसकी पूरी जानकारी सरकार की होगी। इस मौके पर महासंघ संरक्षक संजय पोखरियाल, कुशाल सिंह राणा, अमरीश गर्ग, पिंकेश सैनी, गौतम राणा, जयबीर नेगी, कमलेश डंगवाल, महेश चौहान, भगवती प्रसाद जोशी मौजूद थे।




