ऋषिकेश :अंकिता भंडारी को न्याय दो, कथित VIP को बचाना बंद करो, दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका कांग्रेस ने

ऋषिकेश : 24/12/2025 को ऋषिकेश कांग्रेस जनों ने अंकिता भण्डारी हत्याकांड में भाजपा विधायक सुरेश राठौर की पत्नी उर्मिला के कथित बयानों में वीआईपी के नाम पर गट्टू उर्फ़ भाजपा नेता दुष्यंत गौतम का नाम लिया परन्तु दो दिन बीतने के बाद भी सरकार की ओर से कोई कार्यवाही ना होने पर कांग्रेस जनों ने भाजपा सरकार व दुष्यंत गौतम का रेलवे रोड स्थित कांग्रेस भवन के बाहर पुतला दहन किया।
कांग्रेस नेता जयेंद्र रमोला व कांग्रेस नेत्री मधु जोशी ने कहा कि बहन अंकिता भंडारी हत्याकांड में कथित VIP के रूप में भाजपा के बड़े नेता दुष्यंत कुमार गौतम का नाम उजागर होने के बाद भी भाजपा सरकार चुप्पी साधे बैठी है जिससे इस प्रकरण में कहीं ना कहीं भाजपा सरकार की मिली भगत की सम्भावना है जिससे प्रदेश भर में आक्रोश का माहौल है।सरकार के अंदर नेता इसमें सम्मिलित नहीं है तो सरकार झूठे बयान देने वाले पर कार्यवाही करे नहीं तो जिनके खिलाफ बयान आया है उनको भी दोषी बनाकर कार्यवाही करें । अंकिता भंडारी हत्याकांड कोई सामान्य अपराध नहीं, बल्कि सत्ता के संरक्षण में हुआ एक जघन्य अपराध है, जिसमें प्रभावशाली लोगों को बचाने का प्रयास किया गया। भाजपा सरकार शुरू से ही इस मामले में सच को दबाने और दोषियों को संरक्षण देने का कार्य कर रही है जिसको कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी ।



