ऋषिकेश: गीता आश्रम में गीता जयंती के अवसर पर गीता प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत रयाल, नेपाली संस्कृत विद्यालय को मिला

- नौनिहालों ने प्रभावी तरीके से गीता ज्ञान को रखा निर्णायक मंडल के आगे
- गीता आश्रम की शानदार पहल, गीता के लिए आश्रम करता रहता है आयोजन
- गीता आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने कहा, नौनिहालों को गीता का ज्ञान प्राप्त हो यही हमारी कोशिश
- कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण झूला के थाना अध्यक्ष संतोष पैठवाल थे. विशिष्ट अतिथि गिरीश डोभाल राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार रहे
ऋषिकेश : स्वर्ग आश्रम स्थित गीता आश्रम में आश्रम के संस्थापक ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी वेदव्यास आनंद सरस्वती के समाधि मंदिर में गीता जयंती के अवसर पर गीता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें नगर के लगभग 10 विद्यालयों के लगभग 100 के छात्र-छात्राओं ने प्भारतिभाग किया. इस दौरान, भाषण लेखन प्रतियोगिता एवं श्लोक वाचन प्रतियोगिता संपन्न हुई. इसके निर्णायक मंडल में जगमोहन थलवाल पूर्व प्रधानाचार्य, संस्कृत के विद्वान शैलेन्द्र बहुगुणा, अध्यापक, बाबा काली कमली संस्कृत विद्यालय एवं सतीश जोशी, अध्यापक, स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय उपस्थित रहे.

गीता श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में प्रथम प्रशांत रयाल नेपाली संस्कृत विद्यालय को मिला. द्वितीय शिवचरण स्वर्ग आश्रम ट्रस्ट, संस्कृत विद्यालय, तृतीय प्रिया सैनी बाल विद्या निकेतन स्वर्ग आश्रम को मिला. सांत्वना पुरुष्कार में शिवांग कश्यप, गीता बाल विद्यालय, गीता आश्रम ने स्थान प्राप्त किया. गीता भाषण एवं लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कशिश बिष्ट, इंटर कॉलेज, मोहन चट्टी, द्वितीय रुचिका चौहान, इंटर कॉलेज मोहन चट्टी, तृतीय सक्षम रतूड़ी, नेपाली संस्कृत, उत्तर मध्यम विद्यालय, ऋषिकेश रहे. सांत्वना पुरुष्कार में ओम शर्मा, बाबा काली कमली संस्कृत महाविद्यालय, ऋषिकेश रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लक्ष्मण झूला के थाना अध्यक्ष संतोष पेंथवाल थे. विशिष्ट अतिथि गिरीश डोभाल राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार, स्वामी सर्वात्मानंद सरस्वती, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, महंत अनिता दास, संत सेवा आश्रम, राजकीय इंटर कॉलेज मोहन चट्टी के प्रवक्ता सत्येंद्र प्रसाद चमोली, पी टी ए मोहन चट्टी इंटर कॉलेज विनोद जुगलान, नीतीश खंडूरी, रेवानंद धस्माना, आशुतोष शर्मा, डॉक्टर महेंद्र अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे.

अन्य उपस्थित महानुभावों में चंद्र मित्र शुक्ला, कृष्णा धर मिश्र, त्रिभुवन उपाध्याय, प्रमिला शाह, दया जोशी, सुलोचना लखानी, आदेश तोमर, प्रेम प्रसाद, शशि गुप्ता, पंडित उदय राम आदि के नाम उल्लेखनीय है. सरस्वती वंदना बाल विद्या निकेतन स्वर्ग आश्रम के छात्रों द्वारा की गई. ट्रस्ट अध्यक्ष डॉ दीपक गुप्ता ने आगंतुक सभी महानुभावों का विशेष कर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं एवं आचार्य का अभिवादन एवं स्वागत अभिनंदन किया. इस अवसर पर उन्हूने कहा, युवाओं में गीता का ज्ञान दिया जाये यह एक कोशिश है. हम इससे पहले भी यहाँ पर श्लोक प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित कर चुके हैं. आज के समय में गीता का ज्ञान अगर बाल्यकाल से दिया जाए तो कल को वह युवा एक अच्छा इंसान बनेगा. आज के समय को देखते हुए गीता अध्यन और इस तरह के कार्यक्रम कहीं न कहींयुवाओं को प्रेरित करेगा. यह हमारी छोटी से कोशिश है. कार्यक्रम का संचालन आचार्य सुभाष डोभाल एवं भानु मित्र शर्मा ने किया. कार्यक्रम के शुभारंभ पर गीता के 18 अध्याय का पाठ गीता यज्ञ एवं समापन पर भंडारा कार्यक्रम संपन्न हुआ. सभी विजेताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

————————————————-
मुख्य अतिथि थाना अध्यक्ष लक्ष्मण झूला, संतोष पैथवाल के मुताबिक़ इस तरह से छोटे बच्चों को गीता के बारे जानना, ज्ञान देना और इस तरह का मंच उनको प्रदान करना यह काफी तारीफ के लायक काम है. इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए. खास तौर पर आजकल के समय को देखते हुए गीता ज्ञान होना बहुत जरुरी है. गीता आश्रम की शानदार पहल है यह. मेरी शुभकामनायें हैं.
————————————————-
राज्य मंत्री गिरीश डोभाल ने कहा, गीता आश्रम इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है यह काफी ख़ुशी की बात है. प्रबंधन की तारीफ है. इस तरह संस्थान और आश्रम को आगे बढना चाहिए. समाज को एक प्रभाव देने में इस तरह के कार्यक्रम अच्छे साबित हो रहे हैं.




