ऋषिकेश : “गंगा सस्टेनेबिलिटी रन” का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा झंडी दिखाकर किया गया

ऋषिकेश :गंगा सस्टेनेबिलिटी रन के द्वितीय संस्मरण का आज शानदार उद्घाटन हुआ। विवेकानंद युद्ध कनेक्ट फाउंडेशन द्वारा नमामि गंगे और परमार्थ निकेतन के सहयोग से गंगा सस्टेनेबिलिटी रन का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक व मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किया गया। इस दौरान 10 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 35 किलोमीटर और 50 किलोमीटर इन कैटिगरीज में दौड़ आयोजित की गई। यह आयोजन गंगा बैराज एम्स के सामने से शुरू होकर परमार्थ निकेतन में समाप्त हुई हुई।
इस प्रतियोगिता में देश भर के तथा ऋषिकेश और उत्तराखंड के हजारों धावकों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन विवेकानंदयूथ कनेक्ट फाउंडेशन परमार्थ निकेतन आश्रम और नमामि गंगे जो भारत सरकार का उपक्रम है उनके सहयोग से कर रहा है।इसका उद्घाटन संत पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, अध्यक्ष परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश, नमामि गंगे के डायरेक्टर जनरल अशोक कुमार और उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने और डॉ राजेश सर्वज्ञ संस्थापक विवेकानंद फाउंडेशन , तन्मय चक्रवर्ती , राकेश मिश्रा , एम एस पी राव , संजीव शर्मा ,डॉ सुनीता गोदारा की उपस्थिति में किया गया। यह आयोजन गंगा के प्रदूषण और स्वच्छता के बारे में स्कूल , कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्रों को जागृत करणे का काम करेगा। इसके अलावा हेल्थ और फिटनेस को बढ़ावा देगा। एथलेटिक्स को बढ़ावा देगा और पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देगा । विजेताओं को लाखों रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर स्वामी चिदानंद सरस्वती और अशोक कुमार नमामि गंगे ने युवाओं से गंगा स्वच्छता के अभियान में आगे बढ़कर जुड़ने और इसे सफल बनाने का आग्रह किया।
उत्तराखंड सरकार में वित्त मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आयोजन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि युवा इस दौड़ में हजारों की संख्या में जुड़कर मां गंगा की स्वच्छता के काम में बढ़-कर हिस्सा ले रहा है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार द्वारा गंगा को निर्मल रखने के लिए किए गए प्रयासों के बारे में लोगों को जागृत किया। ऐसे आयोजनों को हमेशा ही सहयोग और समर्थन देने की बात की। इस अवसर पर डॉ राजेश सर्वज्ञ, विवेकानंद फाउंडेशन के संस्थापक ने इस आयोजन के सफलता के लिए और पुलिस प्रशासन, डीएम, एसडीएम, म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया ।