ऋषिकेश : पीजी कॉलेज की NSS इकाई की “गंगा जागरूकता रैली” ऋषिकेश से शुरू हो कर पौड़ी में हुआ समापन, परमार्थ में हुई शपथ

गंगा हमारी आस्था और संस्कृति की पहचान है : स्वामी चिदानंद महाराज

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय परिसर ऋषिकेश में नमामि गंगे उत्तराखंड, नमामि गंगे प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के संयुक्त तत्वाधान से चलाए जा रहे हैं कैंप में गंगा जागरूकता रैली संत कबीर चौराहा आश्रम मुनी की रेती से परमार्थ निकेतन पौड़ी गढ़वाल में पहुंचकर समापन हुई. वीडियो में देखिये-NSS VOLUNTEERS @PARMARTH NIKETAN

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने पंतनगर विश्वविद्यालय में 118वें अखिल भारतीय किसान मेले एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

यहां पर स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज द्वारा गंगा के महत्व स्वच्छता और अध्यात्म के बारे में छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा गंगा हमारी आस्था संस्कृति की पहचान है. हमें इसे निर्मल और स्वच्छ रखना है. यह प्रत्येक भारतवासी की जिम्मेदारी है,  साथ ही गंगा स्वच्छता एवं जल अभिषेक कलाकार जल संरक्षण की शपथ छात्रों को दिलाई. उसके उसके बाद स्वयंसेवी द्वारा गंगा गंगा आरती भी की गई. पूज्य साध्वी भगवती सरस्वती द्वारा छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन एवं सिंगल यूज प्लास्टिक जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया. गंगा आरती में देश-विदेश से आए 5000 से ज्यादा गंगा आरती में आए लोगों के साथ गंगा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई. इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अशोक कुमार मेंदोला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. प्रीति खंडूरी के साथ 160 स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग किया.

ALSO READ:  परमार्थ निकेतन दर्शनार्थ आये पद्मश्री आध्यात्मिक गायक कैलाश खेर

Related Articles

हिन्दी English