ऋषिकेश : सड़क किनारे सो रहे पटक-पटक कर मार डाला फक्कड़ बाबा को गजराज ने, दूसरे को मारी ‘सूंड’ भागा मौके से लेकिन घायल

Ad
ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश: देर रात फक्कड़ बाबा को हाथी ने पटक पटक मार डाला. मामल लक्ष्मण झूला के स्वर्गाश्रम का क्षेत्र का है. आजकल कावड़िये काफी संख्या में क्षेत्र में आ रहे हैं ऐसे में फक्क्ड़ बाबा भी सड़क किनारे सो रहा था. हाथी आया सूंड से उठाया पटक पटक कर मार डाला. मौके पर ही प्राण चले गए बाबा के. मृतक की शिनाख्त मदन दास (50 वर्ष) पुत्र अनिल दास निवासी कुरुक्षेत्र हरियाणा के रूप में हुई है. वही साथ में दूसरा ब्यक्ति सो रहा था उसको भी सूंड मारी हाथी ने. लेकिन वो मौके से भाग गया. लेकिन घायल हो गया. जैसे तैसे जान बची उसकी. घायल को ऋषिकेश में राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और वन विभाग के कर्मी तैनात हैं।

ALSO READ:  मुख्यमंत्री धामी ने दी देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला की शुभकामनाएं

जानकारी के अनुसार पुलिस गेस्ट हाउस निकट भागीरथी धाम मार्ग पर रात्रि में बड़ी संख्या में बगीचे के किनारे फक्कड़ संन्यासी और साधु सोये रहते हैं. सोमवार की अलसुबह बगीचे में आए हाथी ने वहां सोये एक फक्कड़ बाबा को जमीन में पटक कर मार डाला. करीब 50 वर्षीय इस फक्कड़ बाबा के आसपास और भी बाबा सोए थे.थाना अध्यक्ष वीरेंद्र रमोला पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंचे. वन विभाग को भी सूचित किया गया. हाथी तब तक बगीचे के रास्ते जंगल की ओर चला गया.

Related Articles

हिन्दी English