ऋषिकेश : “गजराज” भिड़े आपस में… एक को जान से हाथ धोना पड़ा, राजा जी टाइगर रिजर्व का मामला
ऋषिकेश : एक और गजराज (हाथी) की मौत हो गयी आपसी संघर्ष में. मामला राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क का है. पार्क के अंदर घने जंगल में एक बार फिर आपसी संघर्ष में एक गजराज की मौत हो गयी. घटना राजाजी टाइगर रिजर्व की गोहरी रेन्ज की है.
जहां मंगलवार देर रात गस्त के दौरान वन कर्मियों को कुनाव कम्पार्टमेंट 14 में दो विशालकाय गजराजों के भिड़ंत की सूचना मिली. मेटिंग के चक्कर में गजराज भीड़ गए. ये गजराज रात भर आपस मे संघर्ष करते रहे. इस संघर्ष में एक गजराज की मौत हो गयी. तो वहीं दूसरा हाथी यंहा मौजूद घने जंगलों में चला गया है. इस घटना के बाद पार्क महकमे के अधिकारी डॉक्टरों के पैनल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं कुछ समय पूर्व फरवरी माह में भी मोतीचूर रेन्ज में दो गजराज आपस मे भिड़े थे, इस संघर्ष में दोनों की मौत ही गयी थी. यह सीजन वन महकमे के लिए चुनौती भरा होता है. वयस्क गजराज इसी दौरान मस्थ मेटिंग के लिए आते है. तभी इस दौरान आपसी संघर्ष की घटनाएं ज्यादा होती है.
वहीँ रेंज अधिकारी अनिल पैन्यूली ने बताया “मेटिंग के दौरान गजराजों में आपसी संघर्ष प्रकृति का नियम है, कल देर रात इनमें भीषण संघर्ष हुआ जिसमें 30 वर्षीय गजराज की मौत हो गयी वहीं दूसरे गजराज की तलाश जारी है. आपसी संघर्ष के दौरान मौके पर जब वन कर्मियों की टीम पँहुची तो गजराजों के झुंड ने उन पर भी हमला किया”