ऋषिकेश : प्रधानमन्त्री मोदी के जन्म दिवस पर सरकारी हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित, 450 से ज्यादा मरीजों ने उठाया लाभ

ख़बर शेयर करें -
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस के अवसर पर,  सरकारी हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगा, फल भी वितरित किये गए मरीजों को 
  • भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा, नि महापौर अनिता ममगाईं, दिनेश सती, CMS डा चंदोला,  समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद 
  • शिविर में 450 से ज्यादा लोगों ने लाभ लिया : डॉक्टर पीके चंदोला, CMS

ऋषिकेश :(मनोज रौतेला) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक निशुल्क  चिकित्सा शिविर लगाया गया राजकीय चिकित्शालय ऋषिकेश में. इस दौरान 450 से ज्यादा मरीजों ने शिविर का लाभ लिया. जिला भाजपा अध्यक्ष रविन्द्र राणा ने शिविर का उदघाटन किया. यह शिविर 9 बजे से लेकर 1 बजे  तक लगाया गया. शिविर में  पवन शर्मा और विनोद कोठारी का अहम योगदान रहा. विनोद कोठारी को जिला  संयोजक  चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गयी है.

ALSO READ:  यूपी : विश्व योग दिवस पर पंचवटी लॉन सुल्तानपुर में ख़ास तैयारी,बड़ी संख्या में आकर योग करने का योग गुरु धर्मेन्द्र सिंह ने किया आह्वान

इस दौरान वार्ड में जाकर मरीजों को फल वितरण भी किया गया. वक्ताओं में रविन्द्र राणा ने कहा, इस शिविर को लगाने के लिए सम्बंधित लोगों का आभार जताया, साथ ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन की तारीफ करते हुए कहा आयुष्मान जैसे योजना ला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जन को बहुत लाभ दिया है. वहीँ नि महापौर अनिता ममगाईं ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी न केवल हमारे देश के प्रधानमंत्री हैं. वे विश्व के सर्वोच्च नेता भी हैं. हर कोई देश आज उनकी तरफ देख रहा है एक आस लेकर. भारत में उन्हूने आयुष्मान जैसी योजना दे कर करोड़ों भारतीयों को मदद की है. जहाँ तक उपचार की बात है. आज हर कोई उसका लाभ ले रहा है. आज हम उनके कई योजनाओं को गर्व से लोगों के आगे बता सकते हैं. उन्हूने कार्यक्रम /शिविर लगाने की तारीफ की. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवर पर उनको बधाई और शुभकामनायें देते हुए मां गंगा से उनके दीर्घायु होने की कामना भी की. कपिल गुप्ता और जीतेन्द्र अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने जो कर दिया वो शायद ही कोई कर पाए. हमारे लिए वह एक प्रेरणा हैं. दिनेश सती ने संचालन करते हुए कहा, यहाँ शिविर लगना वाकई अच्चा है. विश्व गुरु बनने में भारत को कोई नहीं रोक सकता है. ऐसे में प्रधानमंत्री मोदी का विजन इसमें काफी मदद करेगा. सभी वक्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई देते हुए शुभकामनायें दी. इस दौरान, जिला अध्यक्ष रविन्द्र राणा,  सुमित पंवार, दीपक धमीजा,नि. महापौर अनिता ममगाईं, CMS डॉक्टर पीके चंदोला, इंद्रा कुमार गोद्वानी, पवन शर्मा,    नितिन सक्सेना, कपिल गुप्ता, जीतेन्द्र अग्रवाल, विनोद कोठारी, गंभीर मेवाड़  समेत कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Related Articles

हिन्दी English