ऋषिकेश : “सुपर 30 होटेलियर्स” को तराशेगा “निशुल्क” अलोहा ऑन द गंगेज़, हुआ राज्य में पहला MoU साइन लरनेट स्किल्स लिमिटेड के संग

अगले 10 वर्षों में 5000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जायेगा

ख़बर शेयर करें -
  • अलोहा ऑन द गंगेज़, ऋषिकेश और लरनेट स्किल्स लिमिटेड ने किया ऐतिहासिक समझौता

मनोज रौतेला की रिपोर्ट :

ऋषिकेश : होटल इंडस्ट्री कह लीजिये या फिर हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री से अच्छी खबर है. अलोहा ग्रुप अब लरनेट स्किल्स लिमिटेड के साथ मिलकर 30 होटेलियर्स को तराशेगा. दोनों के बीच सोमवार को MoU साइन हुआ. इस तरह का MoU उत्तराखंड में पहली बार हुआ है. इस मौके पर तपोवन में अलोहा होटल में कुलदीप सैनी, एरिया जनरल मैनेजर (प्रसाद हेरिटेज ग्रुप) और रमेश पेटवाल असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट (लरनेट स्किल्स लिमिटेड) ने करार (MoU) पर हस्ताक्षर किये। इस अवसर पर कुलदीप सैनी, एरिया जनरल मैनेजर (प्रसाद हेरिटेज ग्रुप) ने प्रेस वार्ता में बताया इस प्रोग्राम से क्षेत्र के हज़ारो युवाओं को होटल मैनेजमेंट का कोर्स करने और आसपास ही रोज़गर के अवसर मिलेंगे। रमेश पेटवाल असिस्टेंट वाईस प्रेजिडेंट ने कहा इस प्रोग्राम से क्षेत्र में होटल मैनेजमेंट की शिक्षा की गुणवत्ता में विकास होगा।

वीडियो देखिये—-कुछ झलकियां कार्यक्रम की।

 

बिनेश कुमार चौहान कॉर्पोरेट फाइनेंस कंट्रोलर (प्रसाद हेरिटेज ग्रुप) ने कहा, प्रोग्राम राज्य के युवाओं को एक नयी दिशा प्रदान करेगा। सुरेश काला रेजिडेंट मैनेजर अलोहा ऑन द गंगेज़, ऋषिकेश ने कहा, यह प्रोग्राम क्षेत्र की ज़रूरत है और इससे टूरिज्म को भी ज़ोर मिलेगा जो कोविड 19 से उभर रहा है।

ALSO READ:  भावुक पल...श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत 35 वर्षों की सेवा के बाद सेवा निवृत हुए

कौन होंगे सुपर 30 होटेलियर्स ?
योजना के मुताबिक़ 30 होटेलियर्स को सेलेक्ट करेंगे. जो हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री में अपना करियर बनाना चाहते हैं. इनकी (रेसिडेंशियल) आवासीय ट्रेनिंग 9 महीने की होगी. इस 9 महीने में ये अलोहा के अनुभवी स्टाफ की पारखी नजर से तो गुजरेंगे ही साथ ही इनको आगे कैरियर में जोड़ने के लिए अलोहा कहीं न कहीं मदद करेगा. इसके लिए सबसे ख़ास बात है उत्तराखंड के युवा इसमें सेलेक्ट होंगे. यह अपने तरह का अलग प्रोफेशनल ट्रेनिंग सर्टिफिकेट कोर्स है. जो 12वीं इस बार कर चुके हैं या जिन्होंने कोई डिप्लोमा या काम किया हुआ एक साल पहले तक वह भी इसके लिए अपने आप को अलोहा और लरनेट स्किल्स लिमिटेड के अनुभवी प्रोफेशनल्स से गुर सीखेंगे. जब पहला बैच निकलेगा जैसा प्रेस वार्ता में बताया गया यह एक तरह से अलग तरह का बैच होगा जो पूरी तरह से प्रोफेशनल मेरिट्स से भरपूर होगा. इस बैच में मेल फीमेल का कोई रेसियो नहीं रखा गया है. जो भी टेलेंटेड होगा उसको जगह दी जाएगी और वह ट्रेनिंग प्राप्त करेगा.

अलोहा के बारे में एक नजर-
अलोहा ऑन द गंगेज़, ऋषिकेश- गंगा नदी के तट पर लक्ष्मण झूला के पास एक बहुत ही शांत और शांतिपूर्ण वातावरण में उत्तम रिसॉर्ट स्थित है।

  • 130 कमरे #ALOHA
  • 3 रेस्टोरेंट- लेटिटूड, द डाइनिंग रूम और पातियो #ALOHA
  • तत्त्व स्पा #ALOHA
  • इंफिनिटी पूल और बैंक्वेट फैसिलिटीज #ALOHA
  • मनोरंजन केन्द्र #ALOHA
  • अनुभवात्मक गतिविधियाँ #ALOHA
  •  हाई टी #ALOHA
  • गंगा आरती #ALOHA

लरनेट स्किल्स लिमिटेड के बारे में-
लरनेट स्किल्स लिमिटेड- लर्नेट स्किल्स भारत की सबसे बड़ी व्यावसायिक और रोजगारपरकता प्रशिक्षण कंपनियों में से एक है। वर्तमान में लरनेट स्किल्स पूरे भारत में अपने केंद्रों में उच्च गुणवत्ता वाले कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रदान कर रहा है, जिससे विभिन्न क्षेत्रों में प्रमाणन, डिप्लोमा और व्यावसायिक डिग्री प्राप्त हो रही है, जिससे रोजगार में वृद्धि हो रही है। 300 से अधिक कौशल प्रशिक्षण संस्थान विभिन्न क्षेत्रों में 2000 से अधिक नियोक्ताओं के नेटवर्क से जुड़े हुए हैं। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी स्किल कौंसिल के द्वारा असेसमेंट एवं प्रमाणित किया जाएगा।

ALSO READ:  शीतकालीन यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह...अबत अक ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ पहुंचे सर्वाधिक 5104 श्रद्धालु

कार्यक्रम में इस अवसर पर मौजूद संजीव बिंजोला, गिरीश रतूड़ी (लरनेट स्किल्स लिमिटेड) और अलोहा ऑन द गंगेज़, ऋषिकेश के सभी विभाग अध्यक्ष (वंदना काला , रवि कौशिक, अरशद अब्बासी, अतुल नौटियाल, नविन सिंह, अमित सिंह, पंकज झा, अरुण शर्मा, नितिन कम्बोज, शेफ हरी सिंह, अलोक द्विवेदी अन्य सभी) प्रोग्राम को लेकर बहुत उत्साहित दिखे।#ALOHA #RISHIKESH 

Related Articles

हिन्दी English