ऋषिकेश : UKD में शामिल हुई चार महिलाओं को सौंपा पदभार, संगठन को मजबूत करने की कवायद हुई तेज
चारों महिलायें ऋषिकेश महानगर UKD से जुड़ी हैं

मुनि की रेती : यूकेडी में चार महिलाओं को शामिल किया गया हाथों-हाथ उन्हें UKD द्वारा पद से नवाजा भी गया. जिसमें महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता उनियाल, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष प्रिया नौटियाल, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी महानगर ऋषिकेश विमला बहुगुणा, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम भट्ट जुड़े उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) से. चारों महिलायें ऋषिकेश महानगर उत्तराखंड क्रांति दल से जुडी हैं.
शुक्रवार को उत्तराखंड क्रांति दल (UKD) द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर पहले झंडारोहण कर राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. उसके बाद एक सभा का आयोजन मुनि की रेती ढालवाला-चौदह बीघा में किया गया. इस दौरान सभी सम्मानित पदाधिकारियों द्वारा नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी गयी नयी जिम्मेवारी मिलने पर…”उत्तराखंड क्रांति दल में सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा और संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज की जायेगी. यह बात महानगर अध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने कही.” साथ ही उन्हूने कहा हमारी मातृ शक्ति सबसे आगे रहती है. हमारी पार्टी में महिलाओं का सम्मान होता है. उपस्थति लोगों में सभी ने एक स्वर में कहा उत्तराखंड क्रांति दल को मजबूत करेंगे हम.
इस दौरान, महानगर ऋषिकेश अध्यक्ष वीरेंद्र नौटियाल (सेवानिवृत सैनिक) की अध्यक्षता में सभी पदाधिकारियों नेअपने-अपने विचार भी रखें. उन में सर्वप्रथम राजेश डोभाल, नगर अध्यक्ष मुनि की रेती ढालवाला, मुकेश पाठक, केंद्रीय प्रचार मंत्री भगवान सिंह भंडारी, जिला प्रचार मंत्री कृष्ण डोभाल, जिला महामंत्री पीयूष भट्ट, युवा अध्यक्ष मुनि की रेती ढालवाला अनिता कुटियाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुनि की रेती ढालवाला पूजा रमोला, उपाध्यक्ष मुनि की रेती ढालवाला महिला प्रकोष्ठ प्रभारी शशि बंगवाल, वीरेंद्र नौटियाल महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष संगीता उनियाल, प्रिया नौटियाल, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष कुसुम भट्ट, महिला प्रकोष्ठ प्रभारी महानगर ऋषिकेश बिमला बहुगुणा आदि मौजूद रहे.