ऋषिकेश :जंगलात चौकी के पास हाथियों का झुंड आया अचानक सड़क पर, देखिये हमला कैसे करना लगा हाथी (Video)

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को देहरादून मार्ग पर अचानक दो हाथी अपने दो बच्चों के साथ जंगल से निकल कर सड़क पर अचानक आ गए.

लेकिन मुख्य मार्ग पर लगातार ट्रैफिक के चलते हाथी सड़क पार नहीं कर पाए. हाथी दूसरी तरफ चंद्रभागा नदी की तरफ जा रहे थे. सड़क पार नहीं कर पाने की स्थित में हाथी काफी क्रोधित हो गए और चिंघाड़ने लगे. इस पर सड़क के दोनों ओर वाहन रुक गए. प्रत्यक्षदर्शियों ने वीडियो बना डाला और अब वीडियो वायरल हो रहा है. इस दौरान सड़क पर करीब 20 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही. हैरत की बात तो यह है कि इस बीच ना तो वन विभाग के कोई कर्मचारी पहुंचे और ना ही वहां आवाजाही कर रहे लोगो ने हाथी से दूरी बनाई. बल्कि लोग ख़तरा मोल लेकर सेल्फी लेते नजर आए. जो उचित नहीं है. वाहनों के शोरगुल से परेशान होकर हाथी करीब 20 मिनट बाद अंदर वापस घने जंगल में चले गए.

Related Articles

हिन्दी English