ऋषिकेश :पूर्व महापौर अनिता ममगाईं ने ध्वजारोहण कर भाजपा का 46वां स्थापना दिवस मनाया
6 अप्रैल 1980 को भारतीय जनता पार्टी की स्थापना हुई थी


साथ ही पार्टी का अंत्योदय, सुशासन, सांस्कृतिक राष्ट्रवाद, विकास एवं सुरक्षा पर भी विशेष जोर है। पार्टी ने पांच प्रमुख सिद्धांतों के प्रति भी अपनी निष्ठा व्यक्त की, जिन्हें ‘पंचनिष्ठा’ कहते हैं।ये पांच सिद्धांत (पंच निष्ठा) हैं-राष्ट्रवाद एवं राष्ट्रीय अखंडता, लोकतंत्र, सकारात्मक पंथ-निरपेक्षता (सर्वधर्मसमभाव), गांधीवादी समाजवाद (सामाजिक-आर्थिक विषयों पर गाँधीवादी दृष्टिकोण द्वारा शोषण मुक्त समरस समाज की स्थापना) तथा मूल्य आधारित राजनीति विकास, सुशासन, राष्ट्र उन्नयन, पारदर्शिता तथा गरीबों व वंचितों के सर्वांगीण कल्याण हेतु संकल्पबद्ध करोड़ों कार्यकर्ताओं को भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर पूर्व मेयर अनिता ममगाई ने बधाई व शुभकामनायें दी है. उन्होंने कहा, संगठन के प्रति अपार निष्ठा, सेवा-भाव, तथा राष्ट्र निर्माण हेतु सतत समर्पण ने भाजपा को देशवासियों की आकांक्षाओं का प्रबल प्रतिनिधि बनाया है. आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भाजपा, गरीब कल्याण, सांस्कृतिक पुनरुत्थान और नारी गरिमा के सशक्त प्रतीक के रूप में विकसित भारत की दिशा में अग्रसर है।गत तीन वर्षों से उनके नेतृत्व में सकारात्मक सुशासन की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है. इस अवसर पर उनके परिजन उपस्थित रहे.




