ऋषिकेश :वन भूमि में अतिक्रमण मामला, कल मेयर शम्भू पासवान की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल SC के वकीलों से परामर्श के लिए नई दिल्ली प्रस्थान करेगा

Ad
ख़बर शेयर करें -
  • नगर निगम क्षेत्र के 12 वार्डों में वन भूमि प्रकरण पर नगर निगम प्रशासन गंभीर, बुलाई गई ‘विशेष बोर्ड बैठक’

ऋषिकेश :  सर्वोच्च न्यायालय द्वारा वन विभाग की भूमि के संबंध में निर्गत हालिया आदेशों के अनुपालन में, आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को नगर निगम द्वारा एक ‘विशेष बोर्ड बैठक’ आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य रूप से नगर निगम सीमांतर्गत आने वाले उन 12 वार्डों की स्थिति पर केंद्रित रही, जहाँ वर्तमान में वन विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।

बैठक के मुख्य बिंदु:
जनहित सर्वोपरि: नगर निगम प्रशासन ने स्पष्ट किया कि वह आम जनमानस के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। बोर्ड के सदस्यों ने उन हजारों परिवारों की चिंता व्यक्त की जो दशकों से इन क्षेत्रों में निवास कर रहे हैं। विधिक परामर्श: बैठक में तय किया गया कि  उच्चतम न्यायालय के आदेशों का बारीकी से अध्ययन कर, नियमानुसार जो भी उचित कानूनी कदम होंगे वे तत्काल उठाए जाएंगे। इस संबंध में  महापौर  की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल कल सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन हेतु वकीलों से परामर्श हेतु नई दिल्ली प्रस्थान करेगी । समन्वय और संवाद: प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को राहत पहुँचाने और वस्तुस्थिति से अवगत कराने के लिए प्रशासन और वन विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया गया।

ALSO READ:  UK: सीएम धामी के नेतृत्व में साल 2025 में उत्तराखंड के स्वास्थ्य योद्धाओं ने रचा सेवा का इतिहास, ये रहे आंकड़े

नगर निगम प्रशासन का कथन:
“हम  न्यायालय के आदेशों का सम्मान करते हैं, किंतु हमारा प्राथमिक उत्तरदायित्व अपने नागरिकों के हितों की सुरक्षा करना भी है। नगर निगम प्रशासन नियमों के दायरे में रहकर हर संभव प्रयास करेगा ताकि प्रभावित 12 वार्डों के निवासियों को न्यूनतम असुविधा हो और उनके पक्ष को मजबूती से रखा जा सके।”  नगर निगम प्रशासन सभी नागरिकों से धैर्य बनाए रखने की अपील करता है और आश्वस्त करता है कि इस संवेदनशील मामले में प्रशासन पूरी संजीदगी के साथ कार्य कर रहा है।

Related Articles

हिन्दी English