ऋषिकेश: तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे दल-दल में फंसी गाय को किया रेस्क्यू वन विभाग पुलिस और स्थानीय लोगों ने

वन विभाग, पुलिस और स्थानीय लोग मिलाकर कुल नौ लोगों ने बचाई जान गाय की

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : मंगलवार को हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर छिद्दरवाला के पास तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे दल दल में एक गाय फंस गयी. आस पास के ग्रामीणों की नजर गाय पर पड़ी.

Video——

तुरंत ग्रामीणों ने वन विभाग व् स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस और वन विभाग से टीम पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से गाय को जाल में रखकर लिफ्ट कर मुख्य सड़क तक लाया गया. वहां से उसे भानियावाला स्थित कांजी हाउस ले कर गए. कुल नौ लोगों ने गाय को रेस्क्यू करने में मदद की. ऋषिकेश रेंज के रेंजर ललित मोहन सिंह नेगी ने अपने वन बीट अधिकारी अजय कुमार पंवार और कमल सिंह राजपूत को मौके पर भेजा. आरक्षी सतपाल चौहान भी इनके साथ थे. गाय को रेस्क्यू करने के बाद उसको उपचार दिया गया डॉक्टर बुला कर उसके बाद भनियावाला स्थित कांजी हाउस छोड़ दिया गया. मशूकिल रेस्क्यू था यह क्योँकि वहां पर दल-दल होने की वजह से परेशानी हो रही थी. रास्ता भी खुला नहीं था. लेकिन समय पर गाय की जान बचा ली सभी ने मिलकर यह बड़ी बात है.

Related Articles

हिन्दी English