ऋषिकेश : तीर्थनगरी में खुला पहला निजी ब्लड सेंटर…”परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर”, मरीज होंगे लाभान्वित

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) “परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर” जी हाँ…ये नाम है पहला निजी ब्लड सेंटर का. जो हरिद्वार रोड पर नगर निगम के सामने खुला है.बुधवार को शहर की पहली नागरिक अनीता ममगाईं, महंत लोकेश दास व जयेन्द्र रमोला ने मिल कर रिबन काटकर केंद्र का उद्घाटन किया. साथ ही मेयर ने कहा इस केंद्र से मरीजों को काफी फायदा होगा. यहाँ पर कोई निजी रक्त केंद्र भी नहीं था. किसी इंसान की जान बच जाये समय पर रक्त उपलब्ध करवा कर इससे बड़ा और क्या हो सकता है.परिवर्तन वेलफेयर फॉउंडेशन ट्रस्ट के तहत खुले इस केंद्र के एमडी हैं संदीप कुमार चौधरी. कहते हैं रक्तदान जीवनदान है और महादान माना जाता है. इसी को चरितार्थ करते हुए परिवर्तन चैरिटेबल ब्लड सेंटर तीर्थनगरी में सेवा देगा. इससे न केवल आस पास के लोगों को फ़ायदा होगा जिनको खून की जरुरत होगी. एमरजेंसी मरीज की जान को बचाने में काफी मदद मिल सकेगी.  बरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर इंदु शर्मा की देख रेख में मेडिकल टीम अपनी सेवा देगी.जिसमें नर्स, टेक्नीशियन व् अन्य स्टाफ मौजूद रहेगा. एमडी संदीप कुमार का कहना है प्रोसेस चार्ज एक समाज होगा. जो सरकारी हॉस्पिटल में हैं. हम कोशिश करेंगे कैंप लगा कर रक्त एकत्रित कर सकें और जरूरतमंद लोगों को समय पर उपलब्ध करवा सकें. जहाँ तक सुविधा की बात है वह इस प्रकार है-

ALSO READ:  उतराखंड में स्वास्थ्य सेवा में बदलाव हेतु स्वास्थ्य विभाग को 3 बड़े टारगेट....स्थानीय स्तर पर ही संपूर्ण चिकित्सा, एक्चुअल टेलीमेडिसिन और फूली फंक्शनल OT

1-Whole Human Blood

2-Packed Red Blood Cells 
3-Fresh Frozen Plasma 
4-Random Donor Platelet
5-Single Donor Platelet
6-Plasmapheresis

Leukoreduced Blood Components are Available –

ऋषिकेश में कई हॉस्पिटल हैं ऐसे में यहाँ पर एमरजेंसी में मरीज को अगर रक्त की जर्रूरत होती है तो वह समय पर रक्त पाने में कई बार असफल हो जाता है. ऐसे में मरीज की जान जा सकती है. क्योँकि उसके साथ आये ब्यक्ति को मरीज को उपचार दिलाने में फोकस करना पड़ता है. ऐसे में दूर दराज से जैसे पहाड़ों से जो मरीज आते हैं उनके साथ कई बार डोनर नहीं होते हैं. ऐसे में उन्हें विशेष तौर पर इसका फायदा मिल सकता है. चौधरी का कहना है उनकी कोशिश रहेगी यहाँ अच्छी सुविधा, स्टाफ उपलब्ध हों और सेवा का मौका मिले. चौधरी के पास अच्छा खासा अनुभव है. उन्होंने खुद हरिद्वार में रक्त केंद्र में लम्बे समय से काम किया है. ऐसे में उनके अनुभव का लाभ तीर्थनगरी को मिलेगा.

ALSO READ:  आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी  श्री केदारनाथ धाम दर्शन‌ को पहुंचे

Related Articles

हिन्दी English