ऋषिकेश : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का पहला दिन, श्री भरत मंदिर में इंटर कॉलेज में इतने बच्चों ने परीक्षा दी और इतनों ने छोड़ी

ऋषिकेश : आज ऋषिकेश के प्रतिष्ठित श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश में बोर्ड परीक्षाओं के पहले पेपर हिंदी का पेपर हुआ.
Video देखिये —-
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य और केंद्र व्यवस्थापक मेजर गोविंद सिंह रावत ने कहा कि कक्षा 10 की परीक्षा प्रथम पाली में हुई जिसमें 363 बच्चों नेपरीक्षा दी लेकिन 12 बच्चों ने किसी कारण परीक्षा छोड़ी तथा द्वितीय पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा में 338 बच्चों ने परीक्षा दी और 8 बच्चों ने परीक्षा छोड़ी.
प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को पेपर शुरू होने के साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक यमुना प्रसाद त्रिपाठी, परीक्षा प्रभारी लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, सहायक जितेंद्र बिष्ट, रंजन अंथवाल और शालिनी कपूर उपस्थित थे.