ऋषिकेश :शिवाजी नगर गली नंबर 16 में टेंट हाउस गोदाम में लगी आग…कई सिलेंडर ब्लास्ट, दमकल मौके पर

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश :  शिवाजी नगर कॉलोनी में गली नंबर 16 में देर शाम अचानक एक घर में आग लग गई. बताया जा रहा है कि वह टेंट हाउस का काम करते हैं वहां पर आग लगी है.  उसके बाद एक के बाद एक लगभग 4-5 ब्लास्ट हुए हैं बताया जा रहे कि सिलेंडर ब्लास्ट हैं.

वीडियो देखिये————

दमकल को बुलाया गया लेकिन जब तक दमकल पहुंची तब तक स्थानीय लोग आग को कंट्रोल कर चुके थे। घटना होने की वजह से मौके पर आस-पड़ोस के लोग सहमे हुए थे।. इलाके की बिजली काट दी गई थी। घाट चौकी इंचार्ज जगत सिंह भी अपनी फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए थे।

दरअसल, गली नंबर 16 में रमेश नाम के ब्यक्ति का का टेंट हाउस है वही मालिक बताया बतया जा रहा है जिसने यहाँ आधे खाली प्लॉट में टेंट हाउस गोदाम बनाया हुआ है. अचानक में वहां पर शाम को आग लग गई और कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. आग लगते हुए सबसे पहले इशू और विशु नाम के दो बच्चों ने देखा. उन्होंने पड़ोस में दुकान पर सोनी नाम की किशोरी को बताया. उन्होंने फिर अगल बगल में लोगों को सूचना दी. दोनों बच्चों के माता पिता घर पर नहीं थे उस समय. ऐसे में सकरी गलियां होने की वजह से दमकल को भी मुश्किल हो रही थी आने में क्योंकि बड़ा ट्रक या दमकल की गाड़ी इन गलियों में में नहीं आ सकती है. छोटी कार को भी आने में बड़ी दिक्कत होती है. कार नुमा दमकल की गाडी पहुंची आग बुझाने. हालाँकि तब तक आस पड़ोस के लोगों ने आग पर काबू पा लिया था. लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट एक के बाद एक होने से लोग सहमे हुए हैं.वहीँ स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी अभी मौके पर हैं.

ALSO READ:  जनपद टिहरी में सभी 10 नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 30 फार्म बिक्री तथा 01 जमा, सदस्य पद के 152 फार्म बिक्री तथा 4 जमा

नुक्सान –
बगल में प्रदीप बोरा उर्फ़ बब्बी भाई का मकान है उनके एक कमरे को काफी नुक्सान हुआ है. वहां तक आग, धुंवा पहुँच गया था. वहीँ सामने एक और मकान था उसके भी शीशे टूट गए. बगल में ही कंडवाल जी का मकान है वे भी सहमे हुए थे इतनी बड़ी आग देखकर और सिलेंडर ब्लास्ट होने से. गनीमत रही कोई घायल नहीं हुआ. लेकिन रिहायसी इलाके में कहीं न कहीं इस तरह का गोदाम होना अपने आप में सवाल खड़ा करता है. ख़ास तौर पर गद्दे और सिलेंडर जहाँ पर रखे हुए हों.टेंट वाले का भी लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है.

Related Articles

हिन्दी English