ऋषिकेश : चीला नहर में ब्यक्ति के कूदने की आशंका, SDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर



ऋषिकेश : चीला नहर में ब्यक्ति के कूदने की आशंका, SDRF और स्थानीय पुलिस मौके पर पर्हुंची है सर्च अभियान शाम तक जारी रहा. ब्यक्ति का नाम अनिल कुमार (लगभग 40 वर्ष) पुत्र राम सिंह। बेल्डिंग का काम करता है अमित ग्राम में। SDRF इंस्पेक्टर कविन्द्र सजवाण के मुताबिक़, चीला शक्ति नहर कुनाऊ पुल के पास एक व्यक्ति की नहर में कूदने की आशंका पर एस डी आर एफ टीम का चला सर्च ऑपरेशन. नहर के किनारे व्यक्ति की साइकिल ,मोबाइल, पर्स मिलने ,पर आशंका जताई जा रही है वह कहीं नहर में न कूद गया हो. मौके पर चीला चौकी, थाना लक्ष्मण झूला व् परिजन मौजूद रहे. है। टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन दिन भर चलाया गया. फिलहाल सर्च अभियान कल भी जारी रहेगा. पुलिस की जानकारी के मुताबिक व्यक्ति, अनिल कुमार पुत्र राम सिंह (40 वर्ष) गली नम्बर 30 अमित ग्राम, गुमानिवाला का निवासी है। परिजनों को भी सूचित किया गया है.