ऋषिकेश : “मैं हर जांच को तैयार…” मंत्री प्रेमचन्द बेटे पर जॉंच की कार्यवाही से बचने के लिये दर्ज करवा रहे हैं झूठे मुक़दमे हमारे खिलाफ:जयेन्द्र रमोला

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला ने मीडिया को दी जानकारी दे कर कहा, मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पुत्र पीयूष अग्रवाल द्वारा किए गए मुकदमे को बेटे पर होने वाली रेवेन्यू जॉंच को भटकाने की कार्यवाही बताया । जयेंद्र रमोला ने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी के लिए न्याय मांगो तो मुकदमे मिलते हैं और सरकार में बैठे मंत्री के पुत्र के कारनामों की जांच मांगो तो मुकदमे मिलते हैं.

कहीं न कहीं सरकार में बैठे मंत्री निरंकुश होकर बदले की भावना से काम कर रहे हैं, जबकि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को यह सोचना चाहिए कि जनता को उनको जिताकर मंत्री पद तक पहुंचाने का काम किया हैं ताकि वह निष्पक्ष रूप से सरकार में बैठ कर कार्यवाही करें परन्तु यहाँ तो हमारी मांग कार्यवाही करने व जांच बिठाने की वजह हम पर ही मुक़दमे किये गये हैं । मंत्री को बड़ा दिल करके निष्पक्ष जाँच के आदेश देने चाहिए ताकि जांच में स्पष्ट हो जाये कि मैं कितना झूठा और सच्चा हूँ परन्तु मंत्री पुत्र मोह में धृतराष्ट्र की भूमिका निभा रहे हैं जिनको अपने पुत्र के अलावा कुछ नहीं दिख रहा और मंत्री ने अपने बेटे के खिलाफ रेवेन्यू जॉंच को घुमाने के लिये ये मुक़दमा अपने पुत्र के माध्यम से दर्ज करवाया है ताकि सभी का रेवेन्यू जॉंच से ध्यान हटे ।

ALSO READ:  ऋषिकेश : श्रीमद्भागवत कथा श्री राम तपस्थल आश्रम सनकादिक भागवत पीठ आनन्द घाट ब्रह्मपुरी में होगी २ जुलाई से १० जुलाई तक

रमोला ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री से मॉंग करता हूँ कि उनको संज्ञान लेकर उक्त भूखंड की जांच करवानी चाहिए साथ साथ मंत्री व मंत्री के परिवार के द्वारा खरीदी गई समस्त संपतियो की भी जांच करवानी चाहिए कि यह संपतियो कहा और किस मद से अर्जित की गईं। इस मामले में पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई पर भी रमोला सवाल खड़े करते हुऐ कहा कि जहां एक ओर मेरे द्वारा ही पिछले कुछ महा पूर्व कई शिकायती पत्र मंत्री व मंत्री के समर्थकों के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में दिए हैं परंतु उस पर अभी तक किसी भी प्रकार की कोई भी कार्यवाही नहीं हुई परन्तु मंत्री पुत्र की एक शिकायत पर ही हम पर बिना सोचे समझे मुकदमें दर्ज किये गये जो कही न कही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है फिर भी मैं पुलिस के अधिकारियों से भी कहूँगा कि वे निष्पक्ष जाँच करें, हम हर जॉंच के लिये तैयार हैं ।

ALSO READ:  नरेन्द्र नगर : क्षेत्राधिकारी नरेंद्र नगर स्मिता मंमगाई का स्थानान्तरण जनपद टिहरी से PTC नरेन्द्रनगर हुआ,   आयुष अग्रवाल, SSP टिहरी,  द्वारा शुभकामनाओं के साथ दी विदाई 

Related Articles

हिन्दी English