ऋषिकेश : देर शाम रायवाला में आबकारी ऋषिकेश टीम ने मारा छापा, एक शराब तस्कर गिरफ्तार, कार सीज

ऋषिकेश : शनिवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश ने एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।सूचना के मुताबिक़, रायवाला में एक चार पहिया वाहन ऑल्टो कार UK 18E9931 से 360 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। कच्ची शराब काशीपुर से ऋषिकेश क्षेत्र में तस्करी कर बिक्री के लिए लाई जा रही थी। अभियुक्त संजय पुत्र रामफल निवासी काशीपुर को गिरफ्तार किया गया है। कार एवम शराब को कब्जे में ले कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत करवाई की गयी है । टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश, दीपा