ऋषिकेश : आबकारी का छापा, टिहरी बस स्टैंड से एक गिरफ्तार



ऋषिकेश : शुक्रवार को आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा सुबह 8:40 बजे ऋषिकेश टिहरी बस स्टैंड के पास से 01 अभियुक्त सुरजीत कुमार पुत्र जलसिंह निवासी शाहपुर शीतलखेड़ा थाना पथरी जिला हरिद्वार को अवैध शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 135 पाउच टेट्रा पैक माल्टा कुल 03 पेटी देशी बरामद की गई । बरामद माल व वाहन tvs स्पोर्ट मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या UK08AB -2760 को कब्जे में लेकर अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60/72 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।आबकारी टीम का नेतृत्व प्रेरणा बिष्ट आबकारी निरीक्षक द्वारा किया गया जिसमें प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह व आबकारी सिपाही अंकित कुमार , आशीष चौहान शामिल रहे ।