ऋषिकेश : आबकारी की रेड, शिवाजी नगर, रुषा फार्म और पुरानी जाटव बस्ती में, एक महिला समेत ३ गिरफ्त में

ऋषिकेश :मंगलवार को आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा अवैध शराब की रोकथाम करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया गया । बिष्ट के मुताबिक़, सबसे पहले शमशेर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी रुसा फार्म के घर से 30 लीटर कच्ची शराब बरामद कि गई , कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए मुखबिर खास की सूचना पर पिंकी पत्नी सोनू निवासी पुरानी जाटव बस्ती के घर दबिश दी गई दबिश के दौरान 35 पाउच टेट्रा पैक देशी शराब बरामद की गई ।पुनः शिवाजी नगर में स्थित दुकान से शैलेश कुमार पटेल पुत्र कनक राम को अवैध शराब बिक्री करते हुए गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 30 पाउच माल्टा एवं 04 पव्वे मैकडॉवल नंबर 01 शराब बरामद की गई ।03 अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। टीम में हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, दीपा डोबरियाल व आबकारी सिपाही अंकित कुमार आशीष चौहान , रेशमा , सोनम सम्मिलित रहे।गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम –
- शमशेर सिंह पुत्र बलवंत सिंह
- पिंकी पत्नी सोनू
- शैलेश कुमार पटेल पुत्र कनक राम



