ऋषिकेश आबकारी विभाग की मनसा देवी इलाके में घर पर छापा, कच्ची शराब गड्ढा बनाकर छुपाई हुई थी, एक महिला गिरफ्तार

ऋषिकेश : गुरूवार को देर शाम ऋषिकेश आबकारी टीम द्वारा हेमलता पत्नी ऋषि सिंह निवासी मनसा देवी के घर पर दबिश दे कर घर के कमरों में गड्ढे बनाकर छुपाई गई 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की. कानूनी कार्रवाई करते हुए, गिरफ़्तारी करते हुए अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।टीम में आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट, हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश सम्मिलित रहे।