ऋषिकेश : आबकारी विभाग का छापा, बस अड्डे के पास से 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद, अभियुक्त मौके से फरार

ऋषिकेश : आबकारी विभाग का छापा, बस अड्डे के पास पड़ा तो 25 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई.वहीँ अभियुक्त मौके से अँधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
रविवार देर रात्रि लगभग 12.30 पर आबकारी टीम ऋषिकेश आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में 25 पेटी विदेशी शराब For sale in Chandigarh only बरामद की गई।शराब की कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है। ।मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई थी. ऋषिकेश बस स्टैंड पर कोई खोखे के पीछे शराब की पेटियां उतार रहा है. सूचना पर विश्वास करके टीम मौके पर पहुंची तो 25 पेटी विदेशी शराब बरामद हुई. लेकिन मौके से अभियुक्त अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल रहा. अभियुक्त कि तलाश जारी है। टीम में आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, आशीष प्रकाश,प्रदीप दयाल रहे. आपको बता दें आबकारी विभाग की लगातार छापेमारी जारी है क्षेत्र में लेकिन फिर भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है.