ऋषिकेश : शिक्षा और चिकित्सा के माध्यम से हर एक को समाज सेवा करनी चाहिए : संत राम सिंह व संत जोध सिंह महाराज

ऋषिकेश : जनवरी निर्मल आश्रम के परम पूज्यनीय संत राम सिंह महाराज व संत जोध सिंह जी महाराज ने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में सक्रिय रहना चाहिए जिससे निर्धन बच्चों के लिए स्कूल और जरूरतमंदों के लिए अस्पताल अधिकांश संख्या में खोलने चाहिए। उन्होंने कहा शिक्षा और चिकित्सा के माध्यम से हर एक को समाज सेवा करनी चाहिए । तीर्थ नगरी ऋषिकेश आध्यात्मिक व शांत है। यहां के लोग मददगार, विनमृ और अच्छे व्यवहार करने वाले हैं।
महाराज गंगानगर लेन नं 4 हनुमंतपुरम में संगत को निहाल कर रहे थे। निर्माण आश्रम के संत बाबा राम सिंह जी महाराज हनुमंत पुरम विकास मंच के अध्यक्ष व वरिष्ठ पत्रकार के के सचदेवा की पुत्री के विवाह के उपलक्ष में पहुंच कर सान्या सचदेवा सहित गीता सचदेवा, मयंक चक्रवर्ती, ऐश्वर्या, ख्यांश को आशीर्वाद दिया ।वरिष्ठ पत्रकार के के सचदेवा ने संत बाबा राम सिंह जी महाराज व संत बाबा जोध सिंह महाराज को सचदेवा परिवार की ओर से शाल और फूल मालाएं भेट की । इस अवसर पर संत राम सिंह जी महाराज ने गुरबाणी का पाठ कर संगत को निहाल किया ।
निर्मल आश्रम की बीबी जयदीप कौर, बीवी जसजीत कौर रूबी, बीबी हरप्रीत कौर बीबियों द्वारा अपनी अमृतवाणी में शबद कीर्तन किए गए । इस अवसर पर महाराज जी द्वारा सारी संगत को प्रसाद वितरण किया गया। निर्मल आश्रम के कुलदीप सिंह दीपा ने गुरु महाराज जी के आगे अरदास की। इसके पश्चात संगत ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर चरणजीत सिंह, कुलदीप सिंह दीपा, चरणजीत सिंह, देवेंद्र सिंह भट्ट, हरप्रीत सिंह हैप्पी, जसकरण सिंह जस्सी, पुष्पेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, बॉबी कश्यप, मनजीत सिंह,, हरमिंदर ओबेरॉय, योगेश ब्रेजा ,नंदकिशोर अग्रवाल, अजय ब्रेजा, भुवन महेंद्रु , अतुल गुप्ता, नवीन कुदनानी, भास्कर कुलियाल, प्रेम दत्त बिज्लवान, प्रदीप चावला, हर्षित गुप्ता, राजेश मनचंदा, सितीन शर्मा, रचना कुंदनानी सहित सैकड़ो संगत उपस्थित थी ।



