ऋषिकेश : बरसात के मौसम में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने मतदान के लिए लोगो में ‘नुक्कड़ नाटक’ कर जागरूकता लाने में कसर नहीं छोड़ी
ऋषिकेश : पिछले दो दिनों से लगातार दिन और रात बारिश जारी है. ऐसे में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों केंद्र बनखंडी चुना भट्टा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.
लोगों को वोट का महत्व समझाया क्योंकि नाटक ऐसा दर्पण है, जिसके माध्यम से लोगों में वोट करने के लिए जागरूकता लाई जा सकती है. वोट का महत्व समझाया जा सकता है. इसके लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के साथ-साथ क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और सहयोग किया. क्षेत्र के लोग जिन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का उत्साह बढ़ाया उनमें थे मदन कुमार शर्मा, रोहतास पाल, हुकुम सिंह,मदन पाल, बिना देवी, रोशनी, सतनाम कौर, श्यामलाल, अमिता, रोहित कुमार, विजयलक्ष्मी, ललिता और रुक्मणी, डोली, सुषमा, राजबीरी देवी और जिन लोगों ने यह कार्यक्रम किया उनमें से आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों है गीता पाल, रेखा पोरवाल, कांति यादव, रीना जोशी, रेखा रावत, भगवती देवी, विभा और आंगनबाड़ी सहायिका में अंजू देवी और अन्नू गुप्ता रहीं जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना सहयोग दिया.