ऋषिकेश : गुदगुदी कॉमेंट्री और गुनगुनी धूप के बीच आनन्द लीजिये क्रिकेट का पूर्णानंद मैदान में, बुधवार को तीन मैच हुए
कैलाश गेट प्रीमियर लीग पहली बार करवा रहा है क्रिकेट टूर्नामेंट, विजेता टीम को मिलेगा 1 लाख का ईनाम

ऋषिकेश : (मनोज रौतेला) पहली बार जानकी पुल के पास पूर्णानंद खेल मैदान में आयोजित हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का 6वें दिन में हुए तीन मैच खेले गए. जिसमें पहला मैच नीलकंठ क्लब एवं नरेंद्रनगर 11 के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए नीलकंठ क्लब द्वारा 12 ओवर में 75 रन का लक्ष्य दिया गया! लक्ष्य का पीछा करते हुए नरेंद्रनगर 11 द्वारा 9 ओवर में 10 विकेट से यहा मुक़ालबा जीता गया,जिसमे मैन ऑफ़ द मैच गौरव चुना गया जिसके द्वारा 52 रन एवं 1 विकेट लिये गये.
उसके बाद दूसरा मैच महाकाल क्लब एवं भागीरथी एडवेंचर के बीच खेला गया जिसमें भागीरथी एडवेंचर द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुवे 12 ओवर में 135 रन का लक्ष्य दिया गया,लक्ष्य का पीछा करते हुए महाकाल क्लब द्वारा 12ओवर में 102 रन ही बना पायी, भागीरथी एडवेंचर द्वारा द्वारा यह मुक़ाबला 33 रन से जीत दर्ज की गई,इस मैच में मैन ऑफ़ थे मैच सुरवीर चुना गया जिसके द्वारा 50 रन एवं 2 विकेट लिये गये.तीसरा मैच जानकी क्लब एवं स्टेडिया क्लब के बीच खेला गया जानकी क्लब द्वारा पहले बलेबाजी करते हुवे 12 ओवर में 131 रन का लक्ष्य दिया गया, लक्ष्य का पीछा करते हुवे स्टेडिया क्लब 113 रन पे ऑल आउट हुवी, यहा मुक़ाबला जानकी क्लब द्वारा 18 रन से जीता गया,जिसमे मैंन ऑफ़ थे मैच अजय को चुना गया जिसके द्वारा 78 रन एवं 2 विकेट लिये गये. बुधवार को मुनि की रेती कोतवाल रितेश शाह भी पहुंचे मैदान में अपने साथी कर्मियों के साथ. आपको बता दें, टेनिस की गेंद से खेला जा रहा है क्रिकेट.
रोचक कमेंटरी-
सबसे ख़ास बात इस टूर्नामेंट की जो है वह दो लोगों की कमेंटरी है. आप अगर मैच देखने गए हैं तो ये पक्का है मन ही मन खुश होंगे, पेट में गुदगुदी होगी. शुभम गोयल उर्फ़ सोनू और अनंत रावत. इन दोनों की कमेंटरी वाकई सुनने / देखने वालों को मैदान में बाँध के रखती है. ऊपर से सर्दियों की गुनगुनाती धूप के बीच शानदार टूर्नामेंट हो रहा है. बताया जा रहा है ३२ टीमें हिस्सा लेंगी इसमें. अब तक 40 से ज्यादा टीमें आ चुकी हैं. अब देखना होगा समिति क्या फैसला करती है कैसे प्रबंध करती है. लेकिन खेल प्रेमियों की कमी नहीं हैं. आने वाले दिनों और भीढ़ बढ़ेगी.
X