ऋषिकेश :आम बाग़ में आबादी क्षेत्र में घुसा हाथी, मचा हड़कंप (Video)

ख़बर शेयर करें -

Video—-देखिये हाथी का–

ऋषिकेश : तीर्थ नगरी में टिहरी विस्थापित आमबाग क्षेत्र में सुबह 7:00 बजे एक हाथी अपनी मस्ती में बेखौफ घुश गया. उसने पहले तो दिवार तोड़ी फिर वहां खड़ी स्कूटी पर पैर लगा और फिर आगे की तरफ चलता गया. एक दांत वाला हाथी कई महीनों से इसी इलाके में घूम रहा है. लेकिन गनीमत रही किसी पर हमला अभी तक नहीं किया. खेरी, फसल देखकर खा जाता है. लेकिन हमला अभी तक किसी भी इंसान पर नहीं किया हाथी ने. देखिए आबादी क्षेत्र में बेखौफ घूमता हाथी-

Related Articles

हिन्दी English