ऋषिकेश : पहले घर बनाता था अब दूसरों के घर बर्बाद कर रहा है, स्मैक तस्करी में दबोचा गया, हरिद्वार से ऋषिकेश लाकर बेचता था

ख़बर शेयर करें -

ऋषिकेश : इंसान अपने नफे के लिए क्या क्या नहीं करता, मादक पदार्थों की तस्करी तक करने लगता है. पहले लोगों के घर बनाता था राजमिस्त्री था और अब स्मैक बेचकर लोगों के घर उजाड़ रहा था, पुलिस ने स्मैक के साथ एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया है. ध्यान रहे, नशा घर बर्बाद करता है आबाद नहीं.

पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है. चंद्रेश्वर नगर से. उसके पास स्मैक भी बरामद की गयी है. हरिद्वार से ऋषिकेश लता था स्मैक बेचने के लिए. पुलिस ने मादक पदार्थों के तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया हुआ है. उसी अभियान के अनुपालन में गठित टीम 2 फ़रवरी को मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही केलिए इलाके में गश्त और चेकिंग जारी थी. इसी दौरान चेकिंग चंद्रेश्वर नगर शमशान घाट ऋषिकेश के पास से एक अभियुक्त को संदिग्ध अवस्था में रोककर चेक किया गया तो उसके पास से कुल 6.53 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई. गिरफ्तार किये अभियुक्त का नाम है गोपाल जायसवाल पुत्र स्वर्गीय जुगल किशोर निवासी गली नंबर 2 चंद्रभागा चंद्रेश्वर नगर ऋषिकेश देहरादून. इसके पास से कुल कुल 6.53 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी है. पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश में एन0डी0पी0एस0 अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है.

ALSO READ:  जनपद टिहरी में सभी 10 नगरपालिका परिषद्/नगर पंचायतों में अध्यक्ष पद के 30 फार्म बिक्री तथा 01 जमा, सदस्य पद के 152 फार्म बिक्री तथा 4 जमा

पूछताछ करने पर यह बताया-
पूछताछ करने पर अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि मैं स्वयं भी स्मैक का नशा करने का आदी हूं मैं राजमिस्त्री का काम करता था आजकल कोरोना के कारण राजमिस्त्री का काम नहीं चल रहा है जिस कारण मैं पैसे कमाने के लिए हरिद्वार चंडी घाट में एक व्यक्ति से यह स्मैक लाकर ऋषिकेश क्षेत्र में बेचता हूं जिससे कि मेरी अच्छी खासी कमाई हो जाती है| इस आपराधिक इतिहास भी रहा है. दो मुक़दमे दर्ज हैं ऋषिकेश कोतवाली में. पहला मुक़दमा संख्या 47/15 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कोतवाली ऋषिकेश में दूसरा मुक़दमा संख्या 75/22 धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोतवाली ऋषिकेश में दर्ज हैं.

ALSO READ:  जल जीवन मिशन योजना के कार्यों में गति लाते हुए प्राथमिकता पर योजनाओं को पूर्ण करें अधिकारी-DM टिहरी गढ़वाल

पुलिस टीम जिसने गिरफ्तार किया –

  1. सब इंस्पेक्टर जगत सिंह चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट और
  2. कांस्टेबल तेज सिंह

Related Articles

हिन्दी English