ऋषिकेश : एम्स में सीबीआई की रेड के दौरान “इम्पोर्टेड शराब” मिली डॉक्टर के निवास से, मामला दर्ज
ऋषिकेश : ऋषिकेश एम्स में शुरकवार को सीबीआई की रेड के दौरान एम्स के डॉक्टर बलराम के निवास से विदेशी मदिरा की कई बोतलें मिली हैं. सीबीआई ने तुरंत आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी और विभाग ने डॉक्टर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है.
वीडियो देखिये…और आबकारी अधिकारी ने क्या कहा सुनिए-
आपको बता दें कि देर शाम सीबीआई की टीम ने जब ऋषिकेश एम्स में छापेमारी की तो सात अधिकारियों से पूछताछ की गई और उनके निवास स्थान पर भी सीबीआई ने छापा मारा. छापेमारी के दौरान ऋषिकेश एम्स में तैनात डॉ बलराम जो कि एम्स के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट मैं तैनात हैं. उनके निवास पर जब सीबीआई ने छापेमारी की और घर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान डॉक्टर के घर से भारी मात्रा में इंपोर्टेड शराब की बोतलें बरामद की गई. मौके से ही सीबीआई के अधिकारियों के द्वारा आबकारी विभाग को फोन पर इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही आबकारी अधिकारी प्रेरणा बिष्ट आबकारी विभाग के कर्मचारियों के साथ ऋषिकेश एम्स पहुंचे. जहां सीबीआई की टीम ने सभी शराब की बोतलें आबकारी विभाग के सुपुर्दगी में दे दी.
मीडिया से मुखातिब होते हुए आबकारी अधिकारी प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि डॉ बलराम के घर से इंपोर्टेड शराब व बियर की बोतलें बरामद की गई हैं.डॉक्टर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. बताया जा रहा है इस दौरान कई अहम दस्तावेज भी सीबीआई की टीम को बरामद हुए हैं.जिसकी अभी जांच की जा रही है.