ऋषिकेश : ट्रैफिक जाम होने की वजह से वैदिक नगर निवासी बीमार ब्यक्ति को ऑटो चालक ने सड़क पर उतारा, वहीँ अटैक पड़ा और मौत
ट्रैफिक जाम नहीं होता हो सकता है जान बच जाती
ऋषिकेश : बुधवार को सुबह 10 बजे लगभग एक दुखद घटना हुई ऋषिकेश-हरिद्वार हाइवे पर. घटना खैरी खुर्द के सामने अंकित वेडिंग पॉइंट के पास की है.रायवाला के वैदिक नगर फर्स्ट निवासी कमल सिंह शाही उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र पदम् सिंह की तबियत ठीक नहीं थे.
वे अपने छोटे बेटे देव सिंह शाही के साथ श्यामपुर बाईपास पर डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे. देव ने बताया पिता ने घर पर ही तबियत ठीक नहीं होने पर बीपी की दवा भी ले ली थी, ठीक लग रहे थे फिर हम डॉक्टर के पास दिखाने जा रहे थे. वे घर से चले और शेयरिंग ऑटो लिया. जैसे ही नेपाली फार्म क्रॉस करके अंकित वेडिंग पॉइंट के पास पहुंचे जाम लगा हुआ था काफी लम्बा. ऐसे में ऑटो वाले ने मना कर दिया आगे नहीं जाऊंगा और पिता पुत्र को उतार दिया वहीँ सड़क पर. एक तो आजकल प्रचंड गर्मी पड़ रही है.दूसरा बीमार ब्यक्ति. बेटे देव ने उनको वहीँ पेड़ के नीचे छाँव में बैठा दिया थोड़ी देर. कुछ मिनट में देखा उनके हाथ पाँव कांपने लगे और और तड़पने लगे. बेटे ने हाथ पाँव की मालिश की लेकिन तब तक जान चुकी थी.
स्थानीय लोगों का कहना था हम भी पहुंचे तुरंत उनके पास तो तब तक जान जा चुकी थी. तुरंत पुलिस पहुंची मौके पर और एम्बुलेंस मंगवा कर हॉस्पिटल भेजा जहाँ डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मशक्कत के बाद एम्बुलेंस को मरीज को लेकर निकाला वहां से..देर शाम अंतिम संस्कार भी कर दिया है परिजनों ने. मृतक कमल पेशे से राज मिस्त्री थे और अपने परिवार के साथ रहते थे.